logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

Please click here to read PDF file Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

ऐरोमैटिक कीटोन
पुं.
रसा.
यदि दो ऐरोमैटिक मूलक किसी कीटोनी या कार्बोनिल समूह (-CO) द्वारा परस्पर जुड़े तो वह यौगिक विशुद्ध एरोमैटिक कीटोन कहलाता है। जैसे: बेन्जोफ़ीनोन। यदि एक मूलक ऐरोमैटिक और दूसरा मूलक ऐलिफैटिक हो तो प्राप्त कीटोन मिश्र या वसीय ऐरोमैटिक कीटोन कहलाता है। जैसे: ऐसीटोफ़ीनोन।
aromatic ketone

ऐरोमैटिक यौगिक
पुं.
रसा.
ऐसा कोई भी कार्बनिक यौगिक जिसकी संरचना में बेन्जीन वलय का समावेश हो। इसमें चक्रीय यौगिक भी शामिल हैं। इन यौगिकों में प्रतिस्थापन अभिक्रियाएँ संपन्न होती हैं।
aromatic compound

ऐरोमैटिक रसायन
पुं.
रसा.
कार्बनिक रसायन की वह शाखा जिसमें ऐरोमैटिक यौगिकों का विस्तृत अध्ययन किया जाता है।
Aromatic Chemistry

ऐरोमैटिक षट्क सिद्धांत
पुं.
रसा.
बेमबर्गर, रॉबिन्सन, इन्गोल्ड तथा ह्यूकेल द्वारा प्रतिपादित सिद्धांत जिसके अनुसार बेन्जीन वलय की क्रियाशीलता में कमी उन छह अतिरिक्त इलैक्ट्रॉनों के कारण है जो छह कार्बन परमाणुओं को बंधित करने के लिए आवश्यक इलैक्ट्रॉनों से अधिक है। ये छह इलैक्ट्रॉन एक संवृत बनाते हैं और ऐरोमैटिक गुण-धर्म इसी समूह के कारण होता है।
aromatic sextet theory

ऐलगॉल
स्त्री.
कंप्यू.
क्रमादेश की भाषा विशेष का नाम।
Algol

ऐलम
पुं.
रसा.
किसी एकसंयोजी धातु अथवा मूलक (जैसे सोडियम अथवा पोटेशियम) का किसी त्रिसंयोजी धातु (जैसे ऐल्युमिनियम अथवा लोह) के साथ द्विक लवण। टिप्पणी: सामान्य ऐलम पोटेशियम और ऐल्युमिनियम का द्विक लवण है, जिसे फिटकरी कहते हैं और जो श्वेत क्रिस्टलीय चूर्ण है। औषधीय गुण से युक्त फिटकरी का प्रयोग कागज़ और वस्त्र उद्योग में होता है।
alum

ऐलिजरिन
पुं.
C₁₄ H₆ O₂ (OH)₂ रसा.
सबसे सहत्वपूर्ण प्राकृतिक और संशिल्ष्ट रंजक जो लाल प्रिज्मों या सुई रूप में पाया जाता है। गलनांक 289ᵒC; यह जल में अत्यल्प विलेय परंतु ऐल्कोहॉल और ईथर में विलेय है। यह अन्य रंजकों को बनाने के लिए प्रारंभिक पदार्थ है।
alizarin

ऐलिफ़ैटिक यौगिक
पुं.
रसा.
कार्बनिक यौगिक जिसमें कार्बन परमाणुओं की श्रृंखलाएँ होती हैं न कि वलय। ये श्रृंखलाएँ रैखिक (जैसे हेक्सेन C₆H₁₄) अथवा शाखित जैसे प्रोपेनॉल (CH₃)₂ CHOH हो सकती हैं।
aliphatic compound

ऐलिफ़ैटिक यौगिक
पुं.
तु.
चक्रीय यौगिक।

ऐलिसिन
पुं.
रसा., कृषि
लहसुन वर्ग में पाया जाने वाला रसायन जिसमें जीवाणुनाशक गुण होते हैं।
allicin


logo