logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

Please click here to read PDF file Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

एन सी ई आर टी
स्त्री.
शिक्षा
राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित 'नेशनल काउंसिल ऑफ़ एज्यूकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग' (राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद्) के लिए बहुधा प्रयुक्त संक्षिप्त नाम।
N C E R T

एनिमा
पुं.
दे. वस्ति कर्म

एनिमेशन
स्त्री.
फोटो.
एक तकनीक विशेष जिसमें एक ही विषय के सैकड़ों क्रमसूचक चित्रों की ग्राफ़ीय प्रस्तुति कर उन्हें श्रृंखलित रूप में यंत्र के माध्यम से तीव्र गति से घुमाया जाता है ताकि देखने पर वे स्वाभाविक गति वाले प्रतीत हों।
animation

एनिमेशन
स्त्री.
पर्या.
सजीव चित्रण।

एनिमेशन फ़िल्म
स्त्री.
फ़ोटो.
एनिमेशन तकनीक से बनी फ़िल्म। जैसे टॉम एंड जेरी, जय हनुमान आदि।
animation film

एन्ज़ाइम
पुं.
जीव.
जैव क्रियाओं के उत्प्रेरक जटिल प्रोटीन जो जीव कोशिका में बनते हैं पर कोशिका के बाहर भी कार्यक्षम होते हैं।
enzyme

एन्ज़ाइमिकी
स्त्री.
रसा.
विज्ञान की वह शाखा जिसके अंतर्गत एन्ज़ाइमों, उनकी प्रकृति, सक्रियता तथा सार्थकता आदि का अध्ययन किया जाता है।
Enzymology

एन्टेना
पुं.
दे. एरियल

एप्रन
पुं.
गृह.
बाहरी प्रभाव से बचाने के लिए वेशभूषा के सामने वाले भाग पर पहना जाने वाला और पीठ पर तनियों से बाँधा जाने वाला सिला कपड़ा। रसोई, प्रयोगशाला तथा अस्पतालों में काम करने वाले व्यक्ति इसे अपने वसस्त्रों पर पहनते हैं।

एप्रन
पुं.
 नाटक
यवनिका (पर्दे) के आगे वाला रंगमंच का हिस्सा।


logo