(ज्या.) कोण जिसकी भुजाएँ एक ही सरल रेखा पर शीर्ष बिंदु से दो विपरीत दिशाओं में स्थित हो; 180ᵒ का कोण।
straight angle
ऋण
पुं.
वाणि.
अवधि विशेष के लिए ब्याज पर लिया गया उधार।
negative
ऋण
पुं.
पर्या.
कर्ज़, उधार।।
loan
ऋण
वि.
पर्या.
(ऋण, ऋणात्मक) (वह संख्या) जिसका मान शून्य से कम हो।
ऋण
वि.
विलो.
धन, धनात्मक।
ऋण पत्र
पुं.
वाणि.
कंपनी द्वारा पूँजी प्राप्त करने का एक प्रकार जो कर्ज़ की कोटि में आता है। इस पर नियत दर से ब्याज दिया जात़ा है और एक निर्धारित अवधि के बाद मूल रकम वापस कर दी जाती है। यह वस्तुत: कंपनी की उधार पूँजी होती है।
debenture
ऋण पत्र
पुं.
उपर्युक्त ऋण के प्रमाणस्वरूप कंपनी द्वारा जारी किया गया दस्तावेज़ जिस पर उसका मूल्य और ब्याज दर अंकित रहते हैं।
ऋण पत्र
पुं.
पर्या.
डिबेंचर।
ऋण पत्र
पुं.
तु.
शेयर।
ऋण पाश
पुं.
अर्थ.
किसी व्यक्ति, संस्था या सरकार के ऊपर इतना कर्ज़ चढ़ जाना कि उसकी ब्याज और मूल की किस्तें चुकाने के लिए उसके पास यथेष्ट संसाधन न हों, अंतत: उसे इसके लिए भी और कर्ज़ लेना पड़े। ऐसी स्थिति में वह कर्ज़ की चपेट में अधिकाधिक फँसता जाएगा।