logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

Please click here to read PDF file Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

आकारिकी
स्त्री.
पर्या.
आकृति विज्ञा

आकाशगंगा
स्त्री.
खगो.
बृहत् वृत्त के रूप में आकाश में मेघाभ की तरह और रात में दिखाई पड़ने वाली तारों की फैली हुई एक धूमिल सतत पट्टी।
milky way

आकाश धारणा
स्त्री.
योग
पंच स्थूल भूतों की धारणाओं में से एक जिसमें श्वास को आकाश में ही आते-जाते देखना होता है।

आकाशवाणी
स्त्री.
दैवी वाक्; आकाश से सुनी गई वाणी; ह्रदयाकाश में श्रवण की गई वाणी

आकाशवाणी
स्त्री.
भारत के रेडियो-तंत्र के लिए स्थिर कर दिया गया व्यक्तिवाचक नाम।

आकाशीय पिंड
पुं.
दे. खगोलीय पिंड

आकृतिमूलक वर्गीकरण
पुं.
भाषा.
विश्व की भाषाओं को उनकी रचना के आधार पर विभिन्न वर्गों में बाँटने का उपागम। इस उपागम के आधार पर विश्व में योगात्मक भाषाएँ, श्लिष्ट योगात्मक भाषाएँ आदि चार-पाँच प्रमुख वर्ग स्थापित किए गए हैं। तुर्की और द्रविड़ भाषाएँ योगात्मक हैं, लेकिन पारिवारिक दृष्टि से इनमें किसी तरह के संबंध नहीं हैं।
typological classification

आकृतिविज्ञान
पुं.
दे. आकारिकी

आक्रमण
पुं.
इति.
(i) शत्रु पर किया गया हमला या धावा; (ii) दूसरे राज्य की सीमा या क्षेत्र का उल्लंघन कर उसमें किया गया प्रवेश।
Attack, invasion, attack;

आक्रमण
पुं.
पर्या.
धावा, हमला, चढ़ाई।


logo