logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

Please click here to read PDF file Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

आदिनूतन युग
पुं.
भूवि.
नुतनजीवी महाकल्प के तृतीय कल्प का युग जो साढ़े पाँच करोड़ वर्ष पूर्व से लेकर तीन करोड़ अस्सी लाख वर्ष पूर्व तक रहा। इस युग में आदि स्तनपोषी जीव विक्रसित हुए।
Eocene epoch

आदिपुरामहाकल्प
पुं.
भुवि.
पृथ्वी के इतिहास का प्राचीनतम महाकल्प जब कि प्रथम शैल समूह निर्माणाधीन थे और 'जीवन' नामक घटना का उदय नहीं हुआ था।
archeozoic era

आदि प्ररूप
पुं.
इंजी.
वह मूल मॉडल जिसके आधार पर किसी यंत्र, उपकरण, अस्त्र-शस्त्र आदि का नियमित विनिर्माण किया जाता है।
prototype

आदि प्ररूप
पुं.
समा.
किसी वर्ग की मूलभूत विशेषताओं का प्रतिनिधित्व करने वाला व्यक्ति।

आदिम जाति
स्त्री.
शा.अर्थ
किसी भौगोलिक क्षेत्र में वास करने वाला (सबसे) पुराना मानव समूह।

आदिम जाति
स्त्री.
नृ. वि.
दे. जनजाति।

आदि लोप
पुं.
दे. आदि स्वनलोप।

आदिवासी
वि., पुं.
इति., नृवि.
किसी क्षेत्र के मूल निवासी जो अति प्राचीन काल से वहाँ रह रहें हों तथा जिनकी अपनी विशिष्ट संस्कृति हो।
aboriginal

आदि स्वनलोप
पुं.
भाषा.
स्वनविज्ञान में शब्द के आरंभ के किसी स्वन का छूट जाना। आदि स्वनलोप के कारण 'स्टेशन' का 'टेशन' और 'अनाज' का 'नाज' रूप बनता है।
aphesis

आदेश
पुं.
प्रशा.
अधिकारी या संस्था द्वारा अपने अधिनस्थ कार्मिक के लिए कोई भी मौखिक या लिखित प्राधिकारपूर्ण कथन जिसका अनुपालन उसके लिए बाध्यकर है और अनुपालन न किए जाने की स्थिति में उसे अनधीनता मानी जाकर वह अनुशासनात्मक कार्रवाई का भागी बनता है।
order


logo