आयुद्ध स्पर्धा, शस्त्रीकरण की होड़ दे. armament race.
Army of liberation ( = Liberation army)
विमुक्ति सेना स्वदेश को विदेशी शासन, शोषण और दासता से मुक्त कराने के लिए संगठित देशभक्तों की सेना जिसका निर्देशन एवं नेतृत्व क्रांतिकारियों द्वारा होता है। वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय विधि एवं राज्य-व्यवहार में भी अब इस प्रकार के संगठनों को मान्यता दी जाने लगी है। अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए ये अनेक युक्तियाँ अपना सकते है जैसे गुरिल्ला युद्ध या गुप्त संगठन, आदि।
Arsenal of democracy
लोकतंत्र का आयुधागार 29 दिसम्बर, 1940 को अमेरिकी राष्ट्रपति रूजवेल्ट द्वारा दिए गए वक्तव्य का एक प्रसिद्ध वाक्यांशः दूसरे महायुद्ध में अमेरिका युद्धकारी बनने से पूर्व और तटस्थ रहते हुए भी मित्र राष्ट्रों को अस्त्र-शस्त्रों की पूर्ति कर रहा या जो उसकी तटस्थता की स्थिति के अनुरूप नहीं था। अतः इसकी व्यापक आलोचना हुई जिसका उत्तर देते हुए राष्ट्रपति रूजवेल्ट ने एक वक्तव्य द्वारा यह घोषित किया कि अमेरिका लोकतंत्र तथा अधिनायकवाद के मध्य तटस्थ नहीं रह सकता है और वह घुरी शक्तियों के विरुद्ध लोकतंत्रीय देशों का आयुधागार बनने में तनिक संकोच नहीं करेगा।
Articles of agreement
समझौते के अनुच्छेद दो या अधिक पक्षों के मध्य किसी विषय में सहमत होने के परिणामस्वरूप हुए अनुबंध या समझौते के विधिवत् अनुच्छेद अथवा उसकी धाराएँ।
Articles of confederation
परिसंघीय वयवस्था के अनुच्छेद सन् 1777 में उपनिवेशों को मुक्त व स्वतंत्र राज्य घोषित करके उन्हें `शाश्वत संघ` के रूप में संगठित करने की योजना बनाई गई। परन्तु इस प्रयोजन से जो राजनीतिक व्यवस्था अंगीकार हुई वह बहुत शिथिल एवं दुर्बल थी। इस व्यवस्था के संविधान को परिसंघीय व्यवस्था के अनुच्छेद कहा जाता है। यह 1 मार्च, 1781 को सभी राज्यों द्वारा अनुसमर्थित हो जाने पर लागू हुई। इस व्यवस्था में राज्यों को प्रभुसत्ताधारी घोषित किया गया था और संघ सरकार के अधिकार बहुत सीमित थे। इसे कराधान द्वारा राजस्व वसूल करने का अधिकार नहीं दिया गया और न ही यह राज्यों को, किसी प्रकार भी परिसंघ के व्यय के लिए धन राशि देने के लिए बाध्य कर सकती थी। अनेक संशोधनों द्वारा इस और दूसरी बहुत-सी कमियों को दूर करने के प्रयास निष्फल रहे क्योंकि अपेक्षित उपबंधों को सभी राज्यों द्वारा अनुसमर्थित करवाना आवश्यक था। परिणामस्वरूप 2 मार्च, 1789 को परिसंघीय व्यवस्था को समाप्त कर वर्तमान संघीय संविधान लागू हुआ।
Articles of war
युद्ध नियमावली सेना संबंधी वे नियम जिनमें सेना के पदाधिकारियों के कर्तव्यों, अनुशासन पालन, सैनिक न्यायालय आदि के संगठन एवं उनकी प्रक्रिया का वर्णन है। ये नियम अमेरिकी कांग्रेस द्वारा बनाए गए थे।
Artificial boundary
कृत्रिम सीमा ऐसे विभाजक अथवा स्तंभ अथवा अन्य चिह्न जो दो देशों के मध्य सीमा रेखा अंकित करने के प्रयोजनार्थ लगाए जाएँ।
ASEAN
दक्षिणपूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संघ, आसियान 1967 में स्थापित एक क्षेत्रीय संगठन जिसके सदस्य राष्ट्र हैं इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपीन, सिंगापुर और थाईलैंड। इसका उद्देश्य क्षेत्र की राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक विषयों से संबंधित सामान्य समस्याओं एवं विकास की योजनाओं पर समय समय पर विचार-विमर्श कर कार्यक्रम निर्धारित करना है।
Assembly
सभा 1. किसी सामान्य उद्देश्य जैसे, विचार-विमर्श, विधि-निर्माण आदि के लिए एक स्थान पर एकत्र व्यक्तियों का समूह या जमाव। 2. विधान सभा ; जन-प्रतिनिधि सभा। 3. विधायी निकाय विशेषतः विधान मंडल का अवर सदन। 4. राष्ट्र संघ के विमर्शकारी अंग को भी `सभा` कहते थे।
Assistance pact
सहायता समझौता 1. पारस्परिक रक्षा व्यवस्था के विषय में दो या अधिक राष्ट्रों द्वारा किया गया समझौता जिसकी धाराओं के अंतर्गत पक्षकार राष्ट्रों के बीच यह अनुबंध किया जाता है कि यदि कोई शस्त्रु-राज्य उनमें से किसी एक राष्ट्र पर आक्रमण करे तो अन्य राष्ट्र उसको यथासंभव प्रत्येक प्रकार की नैतिक तथा सैनिक सहायता प्रदान करेंगे। 2. अंतर्राष्ट्रीय सद्भाव और विकास विषयक इस प्रकार के सहायता समझौते के अंतर्गत सामान्यतया ऐसी व्यवस्था की जाती है जिसके द्वारा सहायता देने में समर्थ विकसित राष्ट्र अन्य विकासशील तथा अल्पविकसित राष्ट्रों को उनकी विकासात्मक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए आर्थिक तथा वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए अनुबंधित हो जाते है।