logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Botany (Revised and Enlarged Edition) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Papilionaceous
मटरकुलीय
(दलपुंज के संबंध में) मटर के दलपुंज सदृश व्यवस्थित।

Pappus
रोमगुच्छ
बाह्यदल-पुंज के रूपांतर से बना पतले बालों का गुच्छा जो बहुधा अंडाशय या फल के ऊपर छत्र के समान स्थित रहता है और वायु वितरण में सहायक होता हैं।

Parachute Mechanism
पैराशूट विधि
वायु वितरण की वह विधि जिसमें छत्राकार रोम या पंखों आदि के कारण बीज या उल (समारा) पैराशूट की तरह स्थानांतरित हो जाते हैं।

Parallel Venation
समांतर शिराविन्यास
वह शिरा विन्यास जिसमें फलक की मुख्य शिराए एक दूसरे के लगभग समांतर स्थित होती हैं जैसे केले की पत्ती मेः अधिकतर एकबीजपत्री पौधों में ऐसा शिराविन्यास पाया जाता हैं।

Paraphysis
सहसूत्र
एक या अधिक कोशिकाओं के बने बंध्य तंतु जो निम्न कोटि के पादपों के जनन अंगों के साथ रहते हैं।

Parasite
परजीवी
किसी दूसरे जीव के जीवित अंग से अपना पोषण ग्रहण करने वाला जीव जैसे अमरबेल।

Parasitism
परजीविता
दो जीवधारियों का शारीरिक रूप से साथ-साथ रहना जिससे एक को लाभ किंतु दूसरे (परपोषी) को हानि पहुंचती हैं।

Parasitology
परजीवी विज्ञान
जीव विज्ञान की वह शाखा जिसमें परजीवियों की संरचनाओं तथा जैविक क्रियाओं का अध्ययन होता हैं।

Parenchyma
मृदूतक
पतली भित्ति वाली गोल अथवा बहुभुजी कोशिकाओं का कोमल ऊतक, जो पौधों के कुछ भागों में पाया जाता है जैसे वल्कुट में।

Parent
जनक
उत्पादक जीव, कोशिका, आदि।


logo