logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Botany (Revised and Enlarged Edition) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Phloem
फ्लोएम
संवहन पूल का वह अंश जिससे होकर पत्तियों में बना हुआ खाद्य पदार्थ पौधों के अन्य अंगों को जाता हैं। इसमें चालनी नलिका, सहकोशिका, फ्लोएम मृदुतक तथा फ्लोएम तंतु (रेशा) होते हैं।

Phloem Parenchyma
फ्लोएम मृदूतक
फ्लोएम में स्थित मृदूतक।

Phoenix Dactylifera
फीनिक्स डैक्टाइलीफेरा
फीनिक्स की एक जाति जिसे सामान्य भाषा में खजूर कहते हैं।

Phoenix Sylvestris
फीनिक्स सिल्वेस्ट्रिस
फीनिक्स की एक जाति जिसको सामान्य भाषा में ताड़ी कहते हैं।

Photonastic
प्रकाशामुकुंचनी
प्रकाशानुकुंचन (फोटोनैस्टी) संबंधी।

Photonasty
प्रकाशानुकुंचन
वह अनुकुंचन (नैस्टी) जिसका उद्दीपक प्रकाश हो।

Photoperiodism
दीप्तिकालिता, प्रकाशकालिता
प्रकाश तथा अंधकार के क्रम एवं अवधि में परिवर्तन के प्रति पौधों की कार्यकीय (शरीर क्रियात्मक) अनुक्रिया।

Phycobilins
फाइकोबिलिन
लाल और नील, हरित - शैवाल में उपलब्ध गौण वर्णक जिसमें पोरफाइरिन की एक खुली श्रंखला होती है।

Phycocyanin
फाइकोसाइनिन
एक नीला वर्णक जो नील हरित शैवालों में पर्णहरित के साथ-साथ वर्तमान रहता है और उसको आच्छन्न किए रहता है।

Phycoerythrin
फाइकोएरिथ्रिन
एक लाल वर्णक जो लाल शैवाल में पर्णहरित के साथ-साथ विद्यमान रहता है और उसको आच्छन्न किए रहता हैं।


logo