रिक्तिका के चारों ओर कोशिका-भित्ति से संलग्न जीवद्रव्यीय झिल्ली।
Vacuole
रिक्तिका
कोशिकाओं के जीवद्रव्य का वह गर्त, जिसमें कोशिका-रस होता हैं।
Valvate
कोरस्पर्शी
बिना ढके हुए एक दूसरे के किनारों को ही स्पर्श करता हुआ जैसे माइमोसोइडी कुल के दलपुंज।
Variation
विविधता, विभिन्नता
एक ही समष्टि के बीच एक या एकाधिक लक्षणों में विद्यमान क्षिन्नता।
Variety
उपजाति, वैराइटी
जीवों का एक प्रकार का समूह, जिसका स्थान जाति से नीचे हैं।
Vascular
संवहनी
संवहन अथवा तंत्र से संबंधित जैसे संवहनी (संवहन) पूल।
Vascular Bundle
संवहन पूल
दारू (जाइलम) और फ्लोएम वाले संवहन ऊतकों का वलयक जो जड़, तना और पत्र के बीच से गुजरता है। द्विबीजपत्री तने में एधा नाम का एक ऊतक दारू और फ्लोएम को बीच में से पृथक करता हैं।
Vascular Tissue System
संवहन ऊतक तंत्र
संवहन ऊतक का तंत्र।
Vegetable Kingdom
वनस्पति जगत
सजीव जगत की दो शाखाओं में से एक, जिसके अंतर्गत सभी पौधे हैं।