जैंथियम की एक जाति। इन पौधों के फूल कंटीले होते हैं।
Xanthophyll
पर्णपीत, जैंथोफिल
पर्णहरित में विद्यमान एक पीला वर्णक।
X- Chromosome
एक्स-गुणसूत्र
लिंग निर्धारण से सहचरित ऐसा गुणसूत्र जो समयुग्मकी लिंग (मादा) में, दो प्रतियों में और विषमयुग्मकी लिंग (नर) में एक प्रति में विद्यमान रहता हैं।
Xerophyte
मरूदिभद
बहुत ही सीमित जल वाली शुष्क, बलुई या फथरीली भूमि पर फगने वाला पौधा, जिसकी शरीर-रचना जल-संग्रह तथा वाष्पोत्सर्जन कम करने के अनुकूल होती है जैसे नागफनी, बबूल आदि।
Xerophytic
मरूद्भिदी
वे पौधे जिनमें शुष्क प्रदेशों, मरूस्थलों आदि में उगने की तथा पानी की अनुपलब्धि को झेल सकने की क्षमता हो।
Xylem (wood)
दारू, जाइलम
पौधों का लिग्निनयुक्त भाग, जौ उच्च पादपों में संवहन-ऊतक होता हैं। प्रायः यह दारूवाहिनिका या दारूवाहिका अथवा दोनों का बना होता है, जिसके साथ काष्ठ तंतु एवं मृदूतक कोशिकाएं भी होती हैं।