विज्ञान की वह शाखा जिसमें केन्द्रक का अध्ययन किया जाता हैं।
Karyolymph / Nuclear Sap
केन्द्रक रस
केन्द्रक-झिल्ली (न्यक्लियर मेम्ब्रेन) के भीतर अधिकांश स्थान को घेरने वाला पानी-सा तरल पदार्थ।
Karyotype
केन्द्रक-प्ररूप, गुणसूत्र-प्ररूप
माप, आकृति और संख्या की दृष्टि से एक कोशिका के गुणसूत्रों का पूर्ण समुच्चय।
Kingdom
जगत
जीवधारियों के पांच वृहत समुदायों में से कोई एक जैसे प्राणी जगत, वनस्पति जगत।
Knop's Solution
नौप विलयन
एक पोषक घोल, जिसमें पौधे उगा कर उनकी खनिज आवश्यकताओं का अध्ययन किया जाता है। यह घोल कैल्शियम तथा पोटैशियम नाईट्रेट, कैल्शियम हाइड्रोजन फास्फेट, मैग्नीशियम सल्फेट, आइरन फॉस्फेट को विभिन्न मात्राओं में जल में मिलाकर तैयार किया जाता है।