हैमैटोक्सिलोन की एक जाति जिससे हैमैटोक्सिलीन वर्णक प्राप्त किया जाता है।
Hair
रोम
बाह्यत्वचा की कोशिका का पार्श्विक उद्वर्ध, बाह्यत्वचा से निकली हुई एक लंबी पतली धागे जैसी कोशिका अथवा कई ऐसी ही कोशिकाओं की लंबी कतार।
Halophyte
लवणोद्भिद
लवण बहुल स्थितियों में उगने वाला पौधा।
Haploid
अगुणित
कोशिका अथवा जीव में निहित गुणसूत्रों का एकल समुच्चय।
Haploid Number
अगुणित संख्या
गुणसूत्रों की वह संख्या जो मूल हो अर्थात जो युग्मकों में पाई जाती हैं। इसको N संख्या कहते हैं।
Haplosis
अर्धसूत्रीकरण
अर्धसूत्री विभाजन द्वारा युग्मकीय गुणसूत्र संख्या का स्थापन।
Haplotype
हेप्लोटाइप
कुछ गुणसूत्रों के परिभाषित क्षेत्रों में युग्म विकल्पियों का विशिष्ट संयोजन।
Haustorium
चूषकांग
पोषक के शरीर में प्रवेश कर खाद्य-पदार्थों का अवशोषण करने वाला परजीवी पौधों का एक अंग-विशेष, जैसे (1) बीजधारी पौधों में जड़ या तने का एक विशेष निर्वर्ध (2) एक विशेष कवकतंतु।
Heart Wood (duramen)
अंतः काष्ठ
तने का सबसे भीतरी तथा सब से पुराना, दारू (जाइलम) जिसकी वाहिकाओं में तेल रेजिन और रंजकों के जम जाने से पानी तथा विलयित पदार्थों की संचार बन्द हो गया हो।