जल अथवा जल-संतृप्त भूमि में फगने वाला पौधा। उदाहरण-कमल।
Hygroscopic
आर्द्रताग्राही
जल अथवा नमी के उद्दीपन से गति अथवा वक्रता दर्शावे वाला।
Hygroscopic Water
आर्द्रता जल
सिंचाई के उपरान्त भूमिकणों के चारों और पतली सतह सी बनाकर चिपका रह जाने वाला पानी।
Hymenium
हाइमीनियम
ऐस्कोमाइसिटीज तथा बासिडियोमाइसिटीज वर्ग के कवकों का बीजाणुधारी स्तर जिसमें ऐस्कम या बासिडियम और पैराफाइसिस लगभग समांतर स्थित होते हैं।
Hypha / Hyphae
कवकतंतु
तंतु जिनसे कवकों का जालनुमा थैलस बना होता हैं।
Hypocotyle
बीजपत्राधर
अंकुरण के पश्चात नवोद्भिद के अक्ष का भूमि के ऊपर आया हुआ प्ररोह का पहला भाग जिसके ऊपर बीजपत्र निकलते हैं।
Hypodermis
अधस्त्वचा
वल्कुट (कॉर्टेक्स) से भिन्न, उसके और बाह्य त्वचा के बीच की एक या अधिक कोशिकाओं की परत।
Hypogeal Germination
अधोभूमिक अंकुरण
एक प्रकार का अंकुरण, जिसमें बीजपत्र बीज-पत्रोपरिक (एपीकौटिल) के नीचे भूमि में ही रह जाते हैं, जैसे चने में।
Hypogynous
जायांगधर
पुष्पासन (थैलमैस) में जायांग के नीचे लगे रहने वाला अथवा ऐसी अवस्था दर्शाने वाला।
Hyponasty
उपरिकुंचन
पत्तियों, शल्कों, पंखुड़ियों आदि द्विपृष्ठी चपटे अंगों में निचली सतह की अपेक्षाकृत अधिक वृद्धि के फलस्वरूप उन अंगों के अग्र भाग का थोड़ा बहुत ऊपर की और मुड़ जाना। वर्धनकाल के पूर्वार्ध में पत्तियों के सामान्यतः कुंडलित (सर्सिनेट) होने का कारण यही हैं।