किसी जीव पदार्थ द्वारा किसी द्रव के अवशोषण करने पर जीवांग के फूल जाने की क्रिया, जैसे चनों का पानी में फूल जाना।
Imperfect Flower
अपूर्ण पुष्प
वह फूल, जिसमें चारों में से एक भी चक्र विसेषकर पुमंग और जायांग में से कोई एक विद्यमान न हो, जैसे यूफोर्बिया।
Inbreeding
अंतः प्रजनन
वह प्रजनन जिसमें निकट संबंधी जीवों से प्राप्त युग्मकों के संयोग से पुनरूत्पादन हो।
Indehiscent
अस्फुटनशील
परागकोश फल, बीजाणुधानी आदि जो परिपक्व हो जाने पर भी स्वतः न फटे।
Independent Assortment
स्वतंत्र अपव्यूहन
अर्धसूत्री विभाजन के समय दो विभिन्न गुणसूत्र युग्मों अथवा अधिक विस्थलों पर युग्मविकल्पियों का यादृच्छिक विलगन।
Indigofera Tinctoria
इंडिगोफेरा टिंक्टोरिया
इंडिगोफेरा की एक जाति जिसे सामान्य भाषा में नील कहते हैं। इससे नील नामक रंग प्राप्त होता हैं।
Induced Mutation
प्रेरित उत्परिवर्तन
उत्परिवर्तजन द्वारा कृत्रिम रूप से उत्पादित उत्परिवर्तन।
Induction
आगमन, प्रेरण, विप्रेरण
(1) जीवाणु (अथवा यीस्ट) की वह योग्यता जिससे वह कुछ एन्जाइम विशेषों को तभी संशलेषित करें जबकि उनके अवस्तर (क्रियाधार), विद्यमान हों। (जीन अभिव्यक्ति के प्रसंग में)
(2) संयत विभोजी से संबंधित ऐसी प्रक्रिया जिससे प्रोफाज उग्र हो जाए।
Indusium
सोरसछद, इंडुसियम
पर्णांगों में बीजाणुपर्ण (स्पोरोफिल) का बाह्यत्वचीय निर्वर्ध जो बीजाणुधानीपुंज (सोरस) को ढके रहता हैं।
Inferior
निम्न, अधोवर्ती
किसी दूसरे अंग के नीचे स्थित, जैसे कुछ पुष्पों में दल, बाह्यदल आदि के निचे स्थित अंडाशय।