लेक्यूका की एक जाति जिसे सामान्य भाषा में सलाद कहते हैं। इसकी पत्तियां भोज्य होती हैं।
Lady's Finger
भिंडी
मालवेसी कुल के पादप हिबिस्कस इस्कुलेंटस इस्कुलेंटस का सामान्य नाम।
Lamella
पटलिका
वनस्पति शरीर में पाए जाने वाली पतली पट्टियों-सी संरचना, जैसे छत्रकों के गिल की पट्टियां।
Lamina (leaf Blade)
पटल
पत्ती का चपटा फैला हुआ भाग।
Lateral Conjugation
पार्श्वसंयुग्मन
एक प्रकार का संयुग्मन (कॉन्जुगेशन) जिसमें एक ही तंतु की दो कोशिकाओं (विशेषतः अगल-बगल की) के बीच संयुग्मन हो जाता हैं। यह कुछ शैवालों और कवकों में पाया जाता हैं।
Lateral Vein
पार्श्वशिरा
पत्ती की मध्य शिरा की उपशाखा, जो बीच से किनारे की ओर जाती हैं।
Latex
आक्षीर
दूधिया या पीलापन लिए हुए एक चिपचिपा तरल पदार्थ जो कुछ पौधों के ऊतकों में पाया जाता है। उदाहरण- अंजीर, आक, रबर आदि का तथाकिथत दूध।
Lathyrus Odoratus (sweet Pea)
स्वीट पी
लेग्यूमिनोसी (पैपिलिओनेटी) कुल के लैथेरस ओडोरेटस का सामान्य नाम।
Lathyrus Sativus
लैथाइरस सैटाइवस
लैथाइरस की एक जाति जिसे सामान्य भाषा में मटरी कहते हैं।