logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Botany (Revised and Enlarged Edition) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Helianthus Annuus
हेलिएन्थस ऐनुअस
हेलिएन्थस की एक जाति जिसे सामान्य भाषा में सूरजमुखी या सूर्यमुखी कहते हैं।

Helianthus Tuberosus
हेलिएन्थस ट्यूबरोसस
हेलिएन्थस की एक जाति जिसका सामान्य नाम हाथीचक हैं।

Helicoid
कुंडलाकार
घोघे के कवच की तरह से कुंडली बनाता हुआ जैसे हैमेलिया का पुष्पक्रम।

Heliotropic
सूर्यानुवर्त
सूर्यानुवर्तन (हीलियोट्रापिज्म) से संबंधित।

Heliotropism
सुर्यानुवर्तन
वह अनुवर्तन जिसका उद्दीपन का प्रकाश हो।

Hemicellulose
हेमिसेलुलोस
कोशिका-भित्ति में पाए जाने वाले सेलुलोस की किस्म के कार्बोहाइड्रेट।

Hepaticeae
हेपेटिसी
ब्रायोफाइटा का एक वर्ग, जिसके अंतर्गत लिवरवर्ट हैं। पौधे थेलसाभ होते है, पुंधानी तथा स्ऱीधानी थैलस पर उत्पन्न होती है और बीजाणुउद्भिद (स्पोरोफाइट) अल्पकालिक होता है उदाहरण - रिक्सिआ, मार्केन्सिया।

Herb
बूटी शाक
बहुत छोटे कद का पुष्पी पादप, जिसमें तना काष्ठिल नहीं होता। ये सामान्यतः एकवर्षी या द्विवर्षी होते हैं।

Herbaceous
शाकीय
शाक सा, कमल पतला काष्ठाहीन तना।

Herbarium
वनस्पति संग्रहालय, हर्बेरियम
सुखा-दबाकर तथा कुछ कीटनाशियों आदि के प्रयोग से स्थायी रूप से परिरक्षित पादप अंगों (फूल, पत्ती, आदि) का संग्रह जो किसी वर्गीकरण पद्धति के अनुसार क्रम से लगाया गया हैं।


logo