logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Botany (Revised and Enlarged Edition) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Heredity
आनुवंशिकता
लक्षणों का जनकों से संततियों में संचरण।

Hermaphrodite
उभयलिंगी
नर और मादा दोनों लिंगों के अंग वाला जैसे द्विलिंगी फूल।

Heterochlamydeous
विषमपरिदलपुंजी
पुष्प जिसका परिदल दो सुस्पष्ट चक्करो बाह्यदलपुंज और दलपुंज में हो।

Heterogamous
विविधपुष्पी
दो विभिन्न प्रकार के फूल धारण करने वाला, जैसे कम्पोजिटी कुल के कुछ पौधों के मुंडक जिनमें बिम्ब-पुष्पक (डिस्क फ्लोरेट) द्विलिंगी और अर-पुष्पक (रे फ्लोरेट) नपुंसक या एकलिंगी होते हैं।

Heterogamy
विषयुग्मन
विषम युग्मकों के संयुग्मन द्वारा लैंगिक जनन।

Heterosis
हेटेरोसिस
वह स्थिति जिसमें संकर किसी लक्षण या लक्षणों की दृष्टि से जनकों के परिसर से बाहर हो।

Heterospores
विषम बीजाणु
एक ही पोधें से उत्पन्न विभिन्न प्रकार के बीजाणु।

Heterosporus
विषमबीजाणु
दो प्रकार के अलैंगिक बीजाणु (गुरू और लघु बीजाणु) उत्पन्न करने वाला, जैसे सेलाजिनेला।

Heterospory
विषमबीजाणुकी
दो प्रकार के अलैंगिक बीजाणु (लघु और गुरू बीजाणु) उत्पन्न करने की अवस्था।

Heterostyly
विषमवर्तिकात्व
फूल के पंकेसर और स्रीकेसर की लंबाई भिन्न होने की अवस्था। इसके फलस्वरूप स्वपारगण नहीं हो सकता।


logo