logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Botany (Revised and Enlarged Edition) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Pigeonpea
अरहर
1. लेग्यूमिनोसी कुल पैपिलिओनेटी उपकुल के कैजेनस इन्डिकस (कैजेनस कैजान) का सामान्य नाम।
2. इस पौधे का बीज।

Pigment
वर्णक
रासायनिक पदार्थ जो जीव अथवा जीव के अंगों को रंग विशेष देता हैं।

Pileus
छत्र
छत्रक (मशरूम) में ऊपर की टोपी-सा गोल भाग जिसमें बेसीडियम तथा बैसीडियो-बीजाणु उतपन्न होते हैं।

Piliferous Layer
रोमधर स्तर
जड़ की बाहरी परत, जिसमें से मूलरोम निकलते हैं। यह परत वल्यकुट की बाहरी परत से निर्मित होती हैं।

Pine
चीड़
कोनीफेरेलीज के वंश पाइनस का सामान्य नाम। इस वृक्ष की लकड़ी से फर्नीचर एवं तारपीन का तेल प्राप्त करते हैं।

Pinna
पिच्छक
पिच्छाकार पत्ती (पिनेट लीफ) का एक पत्रक।

Pinnate Leaf
पिच्छकार पत्ती
संयुक्त पत्ती, जिसमें एक वृंत होता है और दोनों ओर छोटे-छोटे पत्रक निकले होते हैं।

Pinnatifid
दीर्घ पिच्छकार
एकशिरी पत्ती जिसका फलक आधी दूरी से कम कटा हुआ हो।

Pinnatipartite
दीर्णतर पिच्छाकार
एकशिरी पत्ती जिसका फलक आधी दूरी से अधिक कटा आ हो जैसे- सरसों, मूली आदि में।

Pinnatisect
दीर्घतम पिच्छकार
एकशिरी पत्ती जिसका फलक लगभग पूरा कटा हो।


logo