logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Botany (Revised and Enlarged Edition) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Procambial Strand
प्राक्एधा डोर
प्राक्एधा (प्रौकेम्बियम) की लंबी कोशिकाओं का समूह।

Procambium
प्राक्एधा
वह विभाज्योतक (मेरिस्टेम), जिससे प्राथमिक संवहन ऊतक का परिवर्धन होता हैं।

Process
प्रवर्ध
बाहर की ओर निकला हुआ भाग।

Progeny
संतति
लैंगिक, अलैंगिक अथवा वनस्पतिगत जनन से उत्पन्न संतति।

Promeristem
विभज्योतक
भ्रूणीय विभज्योतक, जिससे प्राथमिक विभज्योतक बनता हैं।

Promycelium
प्राक्कवकतंतु
कवक बीजाणुओं के अंकुरण के फलस्वरूप निकलता हुआ छोटा-सा कवकतंतु (हाइफा) जिसपर अन्य प्रकार के बीजाणु उत्पन्न होते हैः जैसे- किट्ट कवकों के टेल्यूटोबीजाणु से निकलने वाला कवक-तंतु जिस पर बैसिडियोबीजाणु लगे रहते हैं।

Prophage
प्राग्विभोजी
लयजनक जीवणु में स्थित विभोजी डी. एन. ए. का रूप जो सामान्यतया जीवाणुगत गुणसूत्र में समन्वित रहता हैं, किंतु प्लैजिमड रूपों में भी रह सकता हैं।

Prophase
पूर्वावस्था, प्रोफेज
कोशिका विभाजन की प्रारंभिक अवस्था जिसमें गुणसूत्र (क्रोमोसोम) सुस्पष्ट हो जाते हैं।

Prosenchyma
दीर्घऊतक
लंबी तथा नोकीली कोशिकाओं का बना कोमल ऊतक।

Prostrate
शयान
ऊपर को न फठकर भूमि पर ही फैलने वाला जैसे घास का तना।


logo