logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Botany (Revised and Enlarged Edition) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Protandrous
पुंपूर्वी
पुष्प जिसमें जायांग की अपेक्षा पुमंग पहले परिपक्व हो जाता हैं।

Protandry
पुंपूर्वता
पुष्प में जायांग की अपेक्षा पुमंग के पहले परिपक्व हो जाने की अवस्था।

Protective Tissue
रक्षण ऊतक
अंग विशेष का रक्षार्थ ऊतक।

Protein
प्रोटीन
अमीनों अम्लों से बना जटिल नाइट्रोजनीय जीव पदार्थ। यह जीवों के पोषण का एक मुख्य पदार्थ हैं।

Protein Synthesis
प्रोटीन संश्लेषण
जीवाणुओं तथा जैव पदार्थों द्वारा वायुमंडल की नाइड्रोडन और मिट्टी में विद्यमान नाइट्रेटों से जटिल प्रोटीन-यौगिकों का निर्माण।

Prothallus
प्रोथेलस
पर्णांग आदि पौधों का युग्मकोद्भिद् (गैमिटोफाइट), जिसपर जनन अंग होते हैं।

Protococcus
प्रोटोकोकस
प्लूरीकोकस का पर्याय। यह नाम क्लोरोकोकस की कुछ जातियों के लिए भी प्रयुक्त होता हैं।

Progyny
स्त्रीपूर्वता
पुष्प में पुमंग की अपेक्षा जायांग के पहले परिपक्व हो जाने की अवस्था।

Protonema
प्रथम तंतु
मॉस-बीजाणु के अंकुरण से बना हुआ युग्मकोद्भिद (गैमीटोफाइट) का आरंभिक रूप जो शैवाल के एक तंतुमय थैलस सा होता हैं।

Protoplasm
जीवद्रव्य, प्रोटोप्लाज्म
कोशिका में वर्तमान जीवित पदार्थ जो जीवन एवं सम्त जैव क्रियाओं का कारण हैं। इसमें केंद्रक भी शामिल होता हैं।


logo