logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Botany (Revised and Enlarged Edition) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Pure
शुद्ध
अनुवंशिक दृष्टि से शुद्ध, अर्थात जो वर्णसंकर न हो।

Pure Line
शुद्ध वंशक्रम
वह वंशक्रम, जो अनुवंशिक दृष्टि से शुद्ध हों।

Purine
प्यूरिन
न्यूक्लीक अम्लों में विद्यमान नाइट्रोजनी क्षारक जैसे- ऐडेनीन और ग्वानीन।

Pyrenoid
पाइरेनॉइड
कुछ शैवालों आदि के हरितलवकों में पाए जाने वाले छोटे-छोटे वर्णहीन गोल पिंड जिनका कार्बोहाइड्रेट के निर्माण में विशेष योग होता हैं।

Pyrimidine
पिरीमिडीन
न्यूक्लीक अम्लों में विद्यमान नाइट्रोजनी क्षारक जैसे साइटोसीन, थायमीन अथवा यूरेसिल।

Pyxidium
पिक्सीडियम
एक प्रकार का स्फुटनशील फल, जिसके अनुप्रस्थ फटने के उपरांत ऊपर का भाग ढक्कन जाता है जैसे-प्लैन्टैगो।


logo