logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Botany (Revised and Enlarged Edition) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Protoplast
जीवद्रव्यक, प्रोटोप्लास्ट
जीवद्रव्य की संरचनात्मक इकाई जिसमें केंद्रक, कोशिकाद्रव्य और जीवद्रव्य झिल्लीका भी शामिल होते हैं।

Protoxylem
आदिदारू
सबसे पहले बना हुआ दारू। इसकी कोशिकाएं अपेक्षाकृत संकरी होती हैं।

Provirus
प्राग्वाइरस, प्राग्विषाणु
सुकेंद्रक गुणसूत्र में स्थित डी. एन. ए. अनुक्रम का द्विक जो आर. एन. ए. पश्चविषाणु के संजीन के अनुरूप होता हैं।

Pseudogamy
आभासी युग्मन
नर युग्मक द्वारा उद्दीप्त अंड का अनिषेकजनीय विकास।

Pseudoparenchyma
आभासी-मृदूतक
कवकतंतुओं की एक प्रकार की जालिका, जो मृदूतक जैसी दिखाई देती हैं।

Psilophytales
साइलोफाइटेलीज
पैलिओजोइक युग के संवहन-तंत्र वाले प्राचीन स्थलज पादप। पादपोंदपों का गण जैसे- साइलोफाइटोन।

Psilotales
साइलोटेलीज
टेरिडोफाइटा का एक गण, जिसके पादप पर्णांगों के निकट संबंधी हैं जैसे- साइलोटम।

Pteridophyta
टेरिडोफाइटा
अपुष्टी-पादपो (क्रिप्टोगमस) का एक समुदाय जिसके अंतर्गत पर्णांग (फर्न) और उनके निकट संबंधी है। अपुष्पीपादपों में ये अधिक विकसित होते हैं और इनके शरीर में जड़, तने व पत्तियों का भेद किया जा सकता है। इसीलिए इन्हें संवहन-क्रिप्टोगम (वैस्क्यूलर क्रिप्टोगम्स) कहते हैं। इनकी प्रमुख पीड़ी बीजाणुजनक पीढ़ी होती हे जैसे-पर्णांग (फर्न), लाइकोपोडियम।

Pubescent
रोमिल
मुलायम बारीक रोमों से ढका हुआ।

Pulvinus
पर्णवृंततल्प
पर्णवृंत्त या पत्रवृंत्त के आधार के पास उसका फूला हुआ भाग। यह छुईमुइ (माईमोसा प्युडिका) आदि कुछ पौधों की पत्तियों की गति का संचालन करता है।


logo