logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Botany (Revised and Enlarged Edition) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Phycomycetes
फाइकोमाइसिटीज
निम्न श्रेणी के कवकों का एक पुराना, बृहद् वर्ग, जिनके कवक-तंतु पटहीन (नॉनसेप्टेट) एवं बहपकेन्द्रिक होते हैं। इस वर्ग को दो उपवर्गों - जाइगोमाइसिटीज और ऊमाइसिटीज में बांटा गया हैं।

Phyllanthus Emblica
आँवला
फाइलैंथस एम्बलिका की एक जाति जिसका प्रचलित नाम आँवला हैं।

Phyllanthus Niruri
फाइलैंथस निरूराई
फाइलैंथस की एक जाति जिसे सामान्य भाषा में भूई आँवला कहता हैं।

Phylloclade
पर्णाभ स्तंभ
एक चपटा तना जो आकार और कार्य की दृष्टि से पत्ती के समान होता है जैसै नागफनी।

Phyllode
पर्णाभ वृंत
एक चपटा पर्णवृंत जो आकार और कार्य की दृष्टि से पत्ती के समान होता है जैसे ऑस्ट्रेलियन अकेसिया में।

Phylogeny
जातिवृत्त
किसी जाति अथवा वंश का परिवर्धनात्मक तथा विकासवादी इतिहास।

Phylum
संघ
जीव-जगत के एक ही भांति के जीवों का मुख्य तथा विशाल समूह। पादप वर्गीकरण में इसके बदले प्रभाग का प्रयोग करते हैं जैसे-थैलोफाइटा, ब्रायोफाइटा।

Physiological Drought
शरीर-क्रियात्मक जलाभाव
पानी होते हुए भी पौधे द्वारा उसको ग्रहण न कर पाना।

Physiological Races
क्रियात्मक प्रभेद
जातियों में समजीवी प्ररूपी अथवा समजीवी प्ररूपों के वर्गों का परपोषी पादपों की कुछ विभेदी किस्मों की रोगजनकता की स्थिति में न्यूनाधिक संगत आवरण।

Physiology
शरीर-क्रिया विज्ञान
जीव विज्ञान की वह शाखा, जिसमें जीव एवं उसके अंगों की क्रियाओं का अध्ययन किया जाता हैं।


logo