logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Botany (Revised and Enlarged Edition) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Ploidy
सूत्रगुणता
कोशिका में उपस्थित गुणसूत्र प्रतियों की संख्या।

Plumule
प्रांकुर
अंकुरित बीज के ऊपर की ओर परिवर्धित होने वाला भाग जो प्ररोह बनता हैं।

Pneumatophore / Breathing Root
श्वसन-मूल
दलदली पौधों की गौण जड़े जो श्वसन क्रिया में सहायता करने के लिए कीचड़ या पानी से बहर निकल जाती हैं। इनमें बड़े-बड़े अंतराकोशिकीय अवकाश और अनेक वातरन्ध्र (लेन्टिसेल) होते हैं।

Poinciana Regia (delonix Regia)
पोइंसिआना रीजिआ
पोइंसिआना की एक जाति जिसे सामान्य भाषा में गुलमुहर कहते हैं। यह घरों व बगीचों की सजावट के लिए उपयोगी हैं।

Poinsetia
पनसटिया
यूफोर्बिया पल्चेरिमा का पर्याय व सामान्य नाम।

Pollen
पराग
परागकोश (एन्थर) में उत्पन्न होने वाले लघुबीजाणुओं का समुच्चय।

Pollen Chamber
पराग-कोष्ठ
बीजांड की शीर्षस्थ चोटी-सी गुहिका, जिसमें परागकण अंकुरित होते हैं।

Pollen Grain
पराग-कण
पराग के सूक्ष्म कण जो वास्तव में लघुबीजाणु (माइक्रोस्पोर) हैं।

Pollen Sac
पराग-पुट
लघुबीजाणुधानी जिसमें परागकण उत्पन्न होते हैं।

Pollen Tube
परागनलिका
वर्तिकाग्र पर गिरे हुए पराग कण के अंकुरण से बनने वाली नलिका जो अंडाशय तक पहुंचती हैं। यह नलिका नर युग्मक का वहन करती हैं।


logo