(फूल के संबंध में प्रयुक्त) बिना जुड़े हुए परिदलों वाला फूल जैसे- प्याज, लिली में।
Polyploid
बहुगुणित
वह जीव जिसमें गुणसूत्रों के दो से अधिक पूर्ण समुच्चय पाये जाते हैं।
Polysome
पॉलिसोम
दो या दो से अधिक राइबोसोमों का संकुल जो दूत-आर. एन. ए. अणु से संबद्ध होता है तथा बहुपेप्टाइड संश्लेषण में सक्रियता के साथ संलिप्त रहता हैं।
Pome
सेबी, पोम
अधःस्थित युक्तांडपी जायांग (इन्फीरियर ओवरी) से परिवर्धित साधारण, मांसल फल जिसका बाह्य भाग जायांग के अतिरिक्त अन्य पुष्पांगों के परिवर्धन से बनता है जैसे-सेब, नाशपाती।
Pomegranate
अनार
लाइथ्रेसी कुल के प्यूनिका ग्रैनेटम का सामान्य नाम। इसका फल बेरी या बलुस्टा कहलाता है।
Population
समष्टि, जीवसंख्या
किसी विशिष्ट भौगोलिक क्षेत्र में रहने वाले एक ही जाति के व्यष्टियों (सदस्यों) का समूह या संख्या।
Positively Geotropic
अभि-गुरूत्वानुवर्ती
गुरूत्वाकर्षण के फलस्वरूप भूमि की ओर बढ़ने वाला जैसे पौधे की जड़।
Positively Heliotropic
अभि-सूर्यानुवर्ती
सूर्य की ओर बढ़ने या मुड़ने वाला जैसे सूरजमुखी का फूल।
Positively Hydrotropic
अभि-जलानुवर्ती
जल या नमी की ओर बढ़ने या बढ़ने वाला जैसे पौधे की जड़।
Posterior
पश्च
अक्ष की ओर स्थित जैसे मटर पुष्प में ध्वज (स्टैन्डर्ज)।