logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Botany (Revised and Enlarged Edition) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Pollination
परागण
परागकणों के वर्तिकाग्र पर स्थानान्तरण की प्रक्रिया।

Pollinium
परागपिंड
एक परागकोश (ऐन्थर लोब) के परागकणों का पिंड, जो एक साथ स्थानांतरित होता है जैसे-कैलोट्रापिस में।

Polyadelphous
बहुसंघी
पुंकेसरो के पुतंतुओं के जुड़ जाने से, जो अनेक समूहों में हो जैसे- नींबू में।

Polyandrous
पृथक पुंकेसरी
असंयुक्त पुंकेसर वाला।

Polyandry
पृथक पुंकेसररता
पुंकेसरों के असंयुक्त होने की अवस्था।

Polycarpellary
बहुअंडपी
अनेक स्रीकेसर वाला, जैसे गुलाब, चंपा, भिंडी आदि का फूल।

Polychasium
बहुशाखी
एक प्रकार का समीमाक्ष पुष्पक्रम, जिसमें क्रमशः प्रत्येक अक्ष की एक फूल में परिणति के अनंतर कुछ नीचे से तीन या अधिक पार्श्वीय अक्ष (शाखाए) निकलते हैं।

Polychasium
बहुशाखी
एक प्रकार का समीमाक्ष पुष्पक्रम, जिसमें क्रमशः प्रत्येक अक्ष की एक फूल में परिणति के अनंतर कुछ नीचे से तीन या अधिक पार्श्वीय अक्ष (शाखाए) निकलते हैं।

Polyembryony
बहुभ्रूणता
एक बीजांड में एक से अधिक भ्रूण बनने की अवस्था।

Polypetalae
पौलीपेटैली
द्विबीजपत्री पौधों का एक समुदाय जिसमें दलापुंज की पंखुड़ियां अलग-अलग होती हैं।


logo