logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Botany (Revised and Enlarged Edition) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Pith
तने या जड़ का केंद्रीय स्पंजी मृदूतक।

Pithecolobium Dulce
पिथेकॉलोबियम डल्से
पिथेकॉलोबियम की एक जाति जिसका सामान्य नाम इंगा डोलची (जंगल जलेबी) हैं।

Placenta
बीजांडासन
अंडप भित्ति का उभरा-सा मांसल भाग जिस पर बीजांड लगे रहते हैं।

Placentation
बीजांडन्यास
अंडप-भित्ति पर बीजांडों के क्रम से लगे रहने का विन्यास।

Plasma Membrane
जीवद्रव्यकला, प्लैज्माझिल्ली
जीवद्रव्य को सीमाबद्ध रखने वाली अति सूक्ष्म बाह्य झिल्ली।

Plasmolysis
जीवद्रव्यकुंचन
कोशिकाद्रव्य का संकुचन जो बहिःपरासरण से होने वाली जल की कमी के फलस्वरूप होता हैं।

Plastid
लवक, प्लैस्टिड
पादप कोशिका में विद्यमान जीवद्रव्य के विशि,ट पिंड जो बहुधा प्रकाश संश्लेषण, आदि अनेक जैव क्रियाओं के केंद्र होते हैं।

Plerome
रंभजन
अग्रकस्थ विभज्योतक (एपिकल मेरिस्टेम) का भीतरू भाग जिससे रंभ का परिवर्धन होता हैं।

Pleurococcus
प्लूरोकोकस
प्लूरोकोकेसी कुल के एककोशिकीय शैवालों का वंश विशेष ये शैवाल वृक्ष के तनों, नम चट्टानों तथा गमलों के ऊपर एक हरी तह के रूप में उग जाते हैं।

Plicate
पलित
न्यूनतम स्थान घेरने के निमित्त अनुदैर्ध्य चुन्नटों के होने से तहदार जैसे (1) ताड़ की पत्ती (2) एक प्रकार का किसलयविन्यास अथवा पृष्पदलविन्यास।


logo