logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Botany (Revised and Enlarged Edition) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Pinnule
पिच्छिका
द्विपिच्छकी पत्ती (बाइपिन्नेट लीफ) का एक पत्रक।

Pinocytosis
कोशिका-पायन
कोशिका द्वारा चारों तरफ के द्रव को पी जाना या द्रव की छोटी-छोटी बूंदों का अवशोषण द्वारा कोशिका के अंदर पहुंच जाना।

Pinus
पाइनस
पाइनेसी कुल के शंकुधारी वृक्षों का एक वृहत् एवं प्रमुख वंश। इन वृक्षों की प्राथमिक पत्तियां शल्क सदृश तथा गौण पत्तियां सूच्याकार होती हैं। गौण पत्तियों की संख्या के आधार पर ही इस वंश का वर्गीकरण किया जाता है। शंकुओं के काष्ठीय शल्कों में पंखयुक्त बीज संलग्न रहते हैं।

Piper Betle (betel)
पान
पाइपर वंश की जाति का सामान्य नाम।

Pistil
स्त्रीकेसर
फूल का मादा अंग। स्रीकेसर के तीन भाग होते हैः अंडाशय, वर्तीका तथा वर्तिकाग्र। अंडपों की संख्या एक से अनेक तक हो सकती हैं। अंडाशय की भित्ति से बाद में फल बनता हैं।

Pistillate
स्रीकेसरी
एकलिंगी पुष्प जिसमें स्रीकेसर तो हो परन्तु पुंकेसर नहीं।

Pistillode
वंध्य स्रीकेसर
अपूर्ण परिवर्धित स्ऱीकेसर (पिस्टिल)।

Pisum Sativum
पाइसम सेटाइवम
पाइसम की एक जाति, जिसे सामान्य भाषा में मटर कहते हैं।

Pit
गर्त
कोशिका-भित्ति, दारू आदि में स्थित छोटे-छोटे गड्ढे।

Pitcher Plant
घटपर्णी
कीटाहारी पादप विशेष, जिसकी पत्तियां आंशिक या पूर्णरूप से घड़े का आकार ग्रहण कर लेती है। इनमें से कुछ अम्लीय स्राव और कुछ प्रोटि ओलिटिक एन्जाइम द्वारा कीड़ों का पाचन करते हैं जैसे-नेपैन्थिस।


logo