logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Botany (Revised and Enlarged Edition) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Perigynium
परिस्रीधानी
मार्केंशिया आदि लिवरवर्टों आदि लिवरवर्टों में प्रत्येक अंडधानी को घेरे रहने वाला आवरण।

Perigynous
परिजायांगी
पुष्प जिसमें बाह्यदल पंखुड़ियां और पुंकेसर समतल अथवा अवतल पुष्पासन की कोरों पर लगे हों।

Peristome
परिमुख
मॉस की स्फोटिका के मुख को घेरता हुआ दांतेदार किनारा।

Peristome Teeth
परिमुख दंत
परिमुख के दांते।

Permanent Tissue
स्थायी ऊतक
पूर्ण रूप से विभेदित ऊतक, जिसकी संरचना में बाद में विशेष परिवर्तन नहीं होता।

Permeable
पारगम्य
(झिल्ली आदि के संबंध में) जिसके आर-पार द्रवपदार्थ निकल सके।

Permeability
पारगम्यता
किसी द्र पदार्थ को अपने को अपने आर-पार जाने देने की झिल्ली आदि पटों की क्षमता।

Persistent
स्थायी
सामान्य अवधि के पश्चात् भी लगे रहने वाले अंग जैसे बैंगन का बाह्य दल पुंज जो फल पर भी लगा रहता हैं।

Personate
मुंहबंद
(द्वयोष्ठी दलपुंज के संबंध में) पशु के बंद मुंह की-सी आकृति वाला। इसमें दलपुंज के दोनों ओष्ठ इतने सटे होते हैं कि दलपुंज का मुंह बंद रहता है जैसे- एन्टीर्हाइनम का फूल (कुत्ताफूल)।

Petal
दल, पंखुड़ी
एक प्रकार का पुष्पपत्र, जो सामान्यतया रंगीन तथा आकर्षक होता हैं। यह बाह्य दलपुंज (कैलिक्स) और पुमंग (एन्ड्रोशियम) के बीच में लगा रहता हैं।


logo