logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Botany (Revised and Enlarged Edition) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Peppermint
पेपरमेंट
लेबिएटी कुल के मेन्था आरवेन्सिस का सामान्य नाम। इससे औषधि के रूप में काम आने वाला तेल निकाला जाता हैं।

Pepsin
पेप्सिन
एक प्रमुख पाचक एन्जाइम जो प्रोटीन का जल-विश्लेषण (हाइड्रोलिसिस) करता हैं।

Perennial
बहुवर्षी, चिरस्थायी
दो वर्ष से अधिक जीवित रहने पौधे जैसे केला।

Perfect Flower
पूर्णपुष्प
वह फूल जिसमें चारों चक्र विद्यमान हों।

Perianth
परिदलपुंज
1. फूल के बाह्यदल और पंखुड़ियों का सामूहिक नाम।
2. पुष्प का वह पत्रपुंज, जिसमें बाह्यदल और पंखुड़ियों का कोई भेद नहीं होता।

Periblem
वल्कुटजन
अग्रक विभज्योतक (एपिकल मेरिस्टम) का बीच का भाग जिससे वल्कुट बनता है।

Pericarp
फलभत्ति
अंडाशय की भित्ति से परिवर्धित फल का आवरण। इसके प्रायः तीन स्पष्ट स्तर होते हैं - बाह्यफलभित्ति (एपिकार्प), मध्यफलभित्ति (मीजोकार्प) और अंतःफलभित्ति (एन्डोकार्प)।

Perichaetium
परिलिंगधानी
मार्केशिया आदि लिवरवर्टों की स्री जननेंद्रियों को घेरने वाला पट तथा मॉस की जननेंद्रिय को घेरने वाला पत्तियों का समूह।

Pericycle
परिरंभ, पेरीसाइकल
रंभ (स्टील) की बाहरी मृदूतकी परत जो अंतस्त्वचा के अंदर होती हैं।

Periderm
परित्वक
द्वितीयक विभज्योतक अर्थात काग एधा की क्रियाशीलता से बनी रक्षात्मक परत।


logo