सादृश्य-अनुयोगी
वह जिसका किसी अन्य वस्तु से सादृश्य बताया जाये- ` 'क', 'ख' के सदृश है` में उद्देश्य-पद 'क' सादृश्य-अनुयोगी है।
Analogical Hypothesis
सादृश्यमूलक प्राक्कल्पना
सादृश्य पर आधारित प्राक्ल्पना। उदाहरण- पृथ्वी के समान कुछ लक्षणों को मंगलग्रह में देखकर यह कल्पना करना कि वहाँ भी जीवन होगा।
Analogical Inference
सादृश्यानुमान, साम्यानुमान
साम्य या सादृश्य पर आधारित अनुमान। जैसे, गाय को देखकर नीलगाय का अनुमान। देखिये analogy
Analogies Of Experience
अनुभव की समरूपतायें
कांट के अनुसार मानवीय अनुभव की एकता को संभव बनाने वाले प्रागनुभविक सिद्धांत। संबंध की कोटि से निगमित ये तीन सिद्धांत है- द्रव्य, कारणता एवं पारस्परिकता।
Analogus Term
सदृशार्थक पद
समान अर्थ रखने वाला पद।
Analogue Machine
अनुरूप यंत्र
किसी यंत्र की कार्य-प्रणाली को समुचित रूप से समझने के लिए बनाई गई उसकी प्रतिकृति, जो भले ही उसके हूबहू समान न हो पर यंत्र की आंतरिक व्यवस्था का सही प्रतिनिधित्व करती हो।
Analogy
साम्यानुमान,सादृश्यानुमान
1. तर्कशास्त्र में, दो वस्तुओं के बीच कुछ बातों में सादृश्य होने के आधार पर एक वस्तु में कोई एक विशेष बात देखकर दूसरी में भी उस बात के होने का अनुमान करना।
2. सादृश्यनुमान- सामान्य अर्थ में, दो वस्तुओं की समानता के आधार पर कोई अनुमान करना।
Analysandum
विश्लेष्य
वह संप्रत्यय जिसका विश्लेषण करना है।
Analysans
विश्लेषक
वह अभिव्यक्ति जिसके द्वारा विश्लेष्य संप्रत्यय का विश्लेषण किया जाय।
Analyst
विश्लेषणवादी - वह व्यक्ति जो किसी भी ज्ञान के क्षेत्र से संबंधित संप्रत्ययों के विश्लेषण को ही दर्शन का एकमात्र कार्य मानता है।
विश्लेषक - विश्लेषण करने वाला व्यक्ति।