logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Archaeology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

cairn
टीला, संगोरा, शिलाकूट किसी विशिष्ट घटना या मृतक विशेष की यादगार के लिए बनाया गया स्मारक। पत्थर-चूने आदि की सहायता से बनाई गई चौकोर या गोलाकार पत्थरों की ढेरी।

cairn circle
संगोरा वृत्त, शिलाकूट-वृत्त, शिला-वृत्त शवाधान के चारों ओर बनी प्रस्तर की परिधि-रेखा। प्रागैतिहासिक कब्रों में इस प्रकार के पत्थरों का बाड़ा मिला है, जिसे 'प्रस्तर-संग्रह वृत्त' या 'निड़े-कल तेड्डि वृत्त' भी कहा जाता है। इस प्रकार के वृत्त में पत्थरों के एक घेरे के अंदर पत्थरों का ढेर होता है, जिसके नीचे एक या अधिक अस्थि कलश भी मिले हैं।

caldarium
हमाम-कक्ष, स्नानागार प्राचीन रोम में स्नानागारों का वह भीतरी कक्ष, जहाँ गर्म पानी की व्यवस्था रहती थी। आगे चलकर स्नानागारों में तीन कक्ष बनाए जाने लगे, जो स्त्री और पुरुषों के लिए अलग-अलग हुआ करते थे। हमाम-कक्ष में, गर्म पानी से स्नान टब या द्रोणी में किया जाता था।

calendar stone
केलेन्डर पाषाण एजेटेक सम्राट एक्सेकेटल द्वारा ई. 1479 में स्थापित उत्कीर्ण एकाश्म जिसका भार 20 टन तथा व्यास 4 मीटर था। इसमें एज़टेकी ब्रहमांड की परिकल्पना निहित थी और इस पर उत्कीर्ण प्रतीकों द्वारा कल्प, वर्ष, मास, दिन आदि की गणना की जाती थी।

calendrics
पंचांग-विज्ञान ज्योतिष विषयक पंचांग, जिसमें नक्षत्रों, ग्रहों, योगों एवं करणों का वैज्ञानिक रीति से ब्यौरेवार अध्ययन एवं निरूपण हो।

callais
हरित पाषाण अलंकरण के लिए प्रयुक्त हरे रंग का पत्थर। पश्चिमी यूरोप में, उत्तर नवपाषाणकाल से प्रारंभिक कांस्य काल तक इस प्रकार के पत्थर के बने मनके मिले हैं।

calligraphy
सुलिपि, कलालिपि, कलात्मक लिपि अक्षरों को सुंदर रीति से लिखने की कला। प्राचीन काल में प्रस्तरों, धातुपत्रों, पांडुलिपियों आदि पर चित्ताकर्षक तथा कलात्मक अक्षरों में लिखा या उत्कीर्ण किया जाता था।

Calyx Krater
केलिक्स क्रेटर प्राचीन यूनान में निर्मित विशाल दोहत्थेवाला पात्र जिसमें मदिरा तैयार की जाती थी। इनका यूरोप के अन्य देशों को निर्यात भी होता था।

camaieu
इकरंगा चित्र एक ही रंग से निर्मित चित्र।

camp
शिविर, कैंप (1) प्रागैतिहासिक मानवों द्वारा प्रयुक्त अस्थायी आवास स्थल। (2) ब्रिटेन में स्थलाकृतियों के लिए बहुधा प्रयुक्त शब्द, जो साधारणतया किसी भी प्रकार के गर्त या बाँध की तरह बने उन अहातों के लिए प्रयुक्त होता है, जो नवपाषाणकालीन सेतु शिविर से लेकर लौहयुगीन गिरिदुर्ग और रोमनकालीन किलाबंदी के काल तक पाए गए हैं। (3) नगर क्षेत्र से दूर बना अस्थायी आवास, जैसे-तंबू या कुटी।


logo