logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Archaeology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

bell capital
घंटाशीर्ष स्तंभ का वह ऊपरी भाग, जिसका आकार घंटा जैसा बना हो।

bench mark
1. तलचिह्न, संदर्भ चिह्न सर्वेक्षण एवं उत्खनन में प्रयुक्त, स्थायी ऊर्ध्वतामापी चिह्न। इस चिह्न को सर्वेक्षण के दौरान, ऐसे स्थल पर लगाया जाता है, जहाँ से मापन कार्य किया जा सके। 2. निर्देश-चिह्न ज्वार-भाटे के पर्यवेक्षण के लिए बना वह चिह्न, जो किसी स्थायी वस्तु पर आधार तल से युक्त हो। यह एक ऐसा संदर्भ स्थल भी हो सकता है, जहाँ से किसी भी प्रकार की पैमाइश की जा सके।

bench method
बेंच प्रणाली, तल चिह्न प्रणाली पुरातात्विक उत्खनन की पूर्व प्रचलित प्रविधि। इसमें उत्खनन में प्राप्त प्रत्येक वस्तु और भवन का अभिलेखन किसी मानकित तल (बेंच लेवल) के आधार पर किया जाता है। ई. 1927- 31 में मोहनजोदारो की खुदाई के अभिलेखन, इसी प्रणाली के आधार पर तैयार किए गए थे। इस प्रणाली के अनुसार यह माना जाता है कि आधार-रेखा के नीचे (या ऊपर) स्तर विशेष की सब वस्तुएँ या संरचनाएँ, उसी स्तर-विशेष से संबद्ध अर्थात समकालीन होती हैं।

bench nook
(भीतर की ओर) दबा हुआ भाग, आला दक्षिण-पश्चिमी अमरीकी पुरातत्व में प्रयुक्त, बेंच के भीतर की ओर का दबा हुआ भाग या आला। इस प्रकार की संरचना कीवा (kiva) में मिलती है, जो 'प्यूबलो इंडियन' वास्तुकला की देन है।

bent-bar coin
वक्र शलाका-मुद्रा प्राचीन काल में प्रयुक्त, चाँदी या तांबे के चिह्नांकित लंबे सिक्के, जिन्हें छड़ों को काटकर बनाया जाता था। इन सिक्कों पर आहत विधि से नाना प्रकार के चिह्न अंकित किए जाते थे। साधारण आहत मुद्राओं की अपेक्षा इनका भार अधिक होता था। ये अधिकतर ईसा पूo चौथी-तीसरी शती पूर्व के मिले हैं।

berm
बर्म, उपतट वह समतल स्थान, जो किसी समाधि के मध्यवर्ती उभारदार टीले को, उसके चारों ओर बनी खाई से अलग करता है; किसी प्राचीन और खाई के बीच का समतल धरातल।

Bes
बेस प्राचीन मिस्र का अर्ध-देवता। कुरूप आकृतिवाला यह अर्ध देवता जादू एवं कदाचार के विरूद्ध मनुष्य का रक्षक माना जाता था। इसे आनंद का देवता भी माना जाता था। अति पुरातन काल में इसकी आराधना होती थी। फीनिशियायी लोगों में यह देवता बहुत लोकप्रिय था। समस्त यूनानी-रोमन साम्राज्य से लेकर, मध्यकाल तक इसकी आकृति प्रायः ताबीजों में अंकित की जाती थी।

bi
पी जेड की बनी चक्री जिसके मध्य भाग में छिद्र बना होता था। ऐसी चक्री चीन के बेयिनयांग-यिंग तथा अन्य नवपाषाणकालीन स्थलों से प्राप्त हुई है, जहाँ वे ई. पू. चौथी-तीसरी सहसा्रब्दी में प्रचलित थी।

bickern
शृंगी निघात 1. एक प्रकार की निघाती। 2. वह छोटी निघाती, जिसमें सींग के आकार की नोक बनी होती थी।

bicone
द्विकोण दो भिन्न दिशाओं से आकर एक स्थान पर मिलनेवाला धरातल द्विशंकु; वह ठोस वस्तु, जिसके दोनों छोर नुकीले हों।


logo