logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

Avogadro`s hypothesis
आवोगाड्रो की परिकल्पना
[इटली निवासी आमिडियो आवोगाड्रो (Amedeo Avogadro) (1776-1856) के नाम पर]। सन् 1811 में आवोगाड्रो द्वारा प्रतिपादित नियम जिसके अनुसार समान ताप और दाब पर सभी गैसों के बराबर आयतनों में अणुओं की संख्या बरार होती है। अर्थात् किसी नियत ताप और दाब पर सभी गैसों के एक ग्राम-अणु द्रव्यमान का आयतन समान होता है।

Avogadro`s number
आवोगाड्रो संख्या
किसी पदार्थ के एक ग्राम-अणु में विद्युमान अणुओं की संख्या। इसका मान 6.023 x 1023 प्रति ग्राम अणु होता है। साधारणतया यह N से निरूपित किया जाता है।

axes of coordinates
निर्देशांक-अक्ष
1. दो प्रतिच्छेदी सरल रेखाएँ जिनका प्रयोग समतल कार्तीय ज्यामिति में निर्देश रेखाओं के रूप में किया जाता है ।
2. एक सर्वनिष्ठ बिंदु पर मिलने वाली तीन सरल रेखाएँ जो त्रिविम कार्तीय ज्यामिति में तीन निर्देश-समतलों की प्रतिच्छेद रेखाएँ होती हैं।

axiom
1. स्वयंसिद्ध 2. अभिगृहीत
1. वह नियम जिसका प्रमाण स्वयं उसमें ही निहित हो।
2. वह कथन जिसे बिना किसी उपपत्ति के स्वीकार किया जाता है। किसी गणितीय तंत्र के अभिगृहित वे आधारभूत साध्य होते हैं जिनसे अन्य सभी साध्यों को व्युत्पन्न किया जाता है।

axiom
अभिगृहीत
स्वतः सिद्ध और सर्वमान्य बात जिसे आधार मान कर विवेचन किया जाए। इसके प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती।

axiom of choice
वरण-अभिगृहीत
गणितीय तर्कशास्त्र का निम्नलिखित अभिगृहीत-समुच्चयों के किसी संग्रह में प्रत्येक समुच्चय से एक खास अवयव को चुनने की एक विधि होती है जिसके अनुसार उस अवयव को उस समुच्चय के विशिष्ट अवयव के रूप में निर्दिष्ट कर सकते हैं। यदि समुच्चयों का कोई संग्रह A दिया हुआ हो तो एक ऐसे फलन f(s) का निर्धारण कर सकते हैं कि A के प्रत्येक समुच्चय S के लिए f(s) उसका एक अवयव होता है। पर्याय-जर्मेलो-अभिगृहीत।

axiom of continuity
सांतत्य-अभिगृहीत
यह अभिगृहीत कि वास्तविक संख्या-अक्ष के प्रत्येक बिंदु की संगति में एक (परिमेय अथवा अपरिमेय) वास्तविक संख्या का अस्तित्व होता है।

axis
अक्ष
1. एक सरल रेखा जिसकी चारों तरफ कोई पिंड अथवा त्रिविम आकृति घूर्णन करती है ।
2. एक सरल रेखा जिसका सापेक्षता में किसी पिंड, आकृति अथवा बिंदु-निकाय की अरीय अथवा पार्श्वीय सममिति होती है।
3. एक सरल रेखा जिसकी चारों ओर किसी रेखा, वक्र या समतल आकृति को घुमाकर किसी ठोस पिंड या पृष्ठ को जनित करते हैं ।
4. निर्देश-तंत्र की निर्देश-रेखाओं में से कोई एक रेखा (जैसे कार्तीय तंत्र में x-अक्ष)।

axis of revolution
परिक्रमण अक्ष
वह रेखा जिसके चारों ओर कोई वस्तु परिक्रमण करती हो।

axis of revolution
परिक्रमण अक्ष
वह रेखा जिसके चारों ओर कोई वस्तु परिक्रमण करती हो।


logo