logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

automation
स्वचालन
1. स्वतः चालित साधनों द्वारा प्रक्रमों का कार्यान्वयन।
2. किसी प्रक्रम को अधिक स्वचालित बनाने का सिद्धांत, कला या तकनीक।
3. प्रक्रमों को स्वतःचालित, स्वतःगामी, या स्वतः नियंत्रक बनाने वाली विधियों का अन्वेषण, डिजाइन, विकास और अनुप्रयुक्ति ।

autoprotolysis
आत्म प्रोटोपघटन, आत्म प्रोटांशन
वह प्रक्रम जिसमें कोई अणु अन्य समान अणु को प्रोटॉन या हाइड्रोजन आयन देता है। यह प्रक्रम पानी के आयनीकरण में होता है जबकि पानी के दो अणु एक हाइड्रोनियम आयन और एक हाइड्रॉक्सिल आयन देते हैं। 2H20 <=>H30+ + OH-

autotransformer
स्वचालित ट्रांसफ़ार्मर
एक प्रकार का ट्रांसफ़ार्मर जिसमें कुंडली का कुछ हिस्सा दोनों परिपथों-प्राथमिक एवं द्वितीयक में उभयनिष्ठ होता है।

autumnal equinox
शरद विषुव, जल विषुव
वह क्षण जब सूर्य उत्तर से दक्षिण को जाते हुए विषुव वृत्त को पार करता हुआ दिखाई देता है। यह प्रतिवर्ष 23 सितंबर को होता है। क्रांतिवृत्त के उस बिन्दु को भी शरद विषुव या जल विषुव कहते हैं जहाँ इस क्षण पर सूर्य की स्थिति हो।

avalanche
ऐवलांश, अवधाव
इलेक्ट्रॉन-जनन का एक ऐसा गुणात्मक प्रक्रम जिसमें वैद्युत क्षेत्र द्वारा त्वरित कोई एकल आवेशित कण उदासीन गैस-अणुओं के साथ संघट्टन करने पर अतिरिक्त आवेशित कण उत्पन्न करता है जिनसे और अधिक आयनन होने पर आवेशित कणों का एक विशाल समुदाय बन जाता है ।

avalanche
अवधाव
किसी पहाड़ या ढलान से नीचे की ओर तीव्रता से सुढ़कता हुआ हिमपिंड या मिट्टी या चट्टानों आदि का बड़ा-सा ढेर ।

avalanche
अवधाव, ऐवलांश
इलेक्ट्रॉन जनन का एक ऐसा गुणनात्मक प्रक्रम जिसमें वैद्युत क्षेत्र द्वारा त्वरित कोई एकल आवेशित कण उदासीन गैस अणुओं के साथ संघट्टन करने पर अतिरिक्त आवेशित कण उत्पन्न करता है जिनसे और अधिक आयनन होने पर आवेशित कणों का एक विशाल समुदाय बन जाता है।

Avalanche (cosmic rays)
अवधाव (अंतरिक्ष किरण)
ऐसा संचयी प्रक्रम (cumulative process) जिसमें विद्युत से आविष्ट कणों का त्वरण वैद्युत बल के कारण इतना अधिक हो जाए कि गैस के अणुओं या परमाणुओं से टकराकर उतरोत्तर अधिकाधिक आविष्ट कण उत्पन्न कर दें ।

avalanche break down
एवलांशी भंग
किसी अर्द्धचालक डायोड में अविनाशी भंग। जब किसी प्राचीर क्षेत्र के बीच वैद्युत क्षेत्र काफी तीव्र हो तो धारा-वाहकों की चालन इलेक्ट्रॉनों से टक्कर होती है और ऐसा होने से आयनन होता है एवं वाहकों का क्रमविनिमय गुणन हो जाता है। अकसर इसे जैनर भंग मान लेते हैं जो वास्तव में भिन्न होता है और जिसमें किसी प्राचीर क्षेत्र के बीच वैद्युत क्षेत्र काफी ऊँचा होता है जिससे कि एक प्रकार का क्षेत्र-उत्सर्जन पैदा होता है जो उस क्षेत्र में वाहकों की संख्या में एकाएक वृद्धि कर देता है।

average
माध्य, औसत
1. मानों के किसी समुच्चय के लक्षणों और गुणधर्मों को संक्षिप्त रूप से निरूपित करने वाला कोई मान।
2. xi(i = 1,2,...n) द्वारा निरूपित राशियों के संदर्भ में निम्नलिखित व्यापक सूत्र द्वारा दिया गया A का मान (Formula) जहाँ qi भार है और y कोई स्वेच्छ राशि है।
कभी-कभी समांतर माध्य को ही औसत या माध्य कहते हैं जो वस्तुतः उपर्युक्त सूत्र की एक विशेष स्थिति है।


logo