logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

autodyne circuit
ऑटोडाइन परिपथ
एक ऐसा निर्वात नलिका परिपथ जिसमें नलिका अवयव स्वतः युगपत हैट्रोडाइन दोलक एवं संसूचक का काम देते हैं ।

autodyne reception
आटोडाइन-अभिग्रहण
इस तंत्र में आगत सिग्नल एक दोलित्र संसूचक के साथ विस्पंदित किया जाता है । जिससे श्रव्य विस्पंद आवृत्ति उत्पन्न की जाती है ।

autogenous welding
स्वतः संधान
संधान का एक प्रक्रम जिसमें धातुओं के दो टुकड़ों को बिना झाले या अन्य धातु का प्रयोग न कर उनके सिरों को पिघलाकर जोड़ा जाता है । इस विधि का प्रयोग अक्सर दो विभिन्न धातुओं से उत्पन्न प्रभाव को दूर करने के लिए किया जाता है जो अन्यथा झाल या संधान धातु के प्रयोग से उत्पन्न हो सकते हैं ।

autoignition temperature
आत्मज्वलन ताप
किसी भी पदार्थ (ठोस, द्रव या गैस) का आत्मज्वलन ताप वह न्यूनतम ताप है जिस पर (autoignition point) उसका स्वतंत्र रूप से दहन प्रारम्भ हो सके। ज्वलन ताप के आंकड़े, प्रयुक्त परीक्ष्य विधि तथा परीक्षण पात्र के साइज, आकार, द्रव्य तथा अन्य बातों पर निर्भर करते हैं और इसी कारण इनके मानों में पर्याप्त विचरण होता है। कुछ पदार्थों के आत्मज्वलन ताप निम्नलिखित हैः ऐसीटोन 10000F, एमिल ऐसीटेट 7500F, ऐनिलीन 10000F, ब्यूटेन 8060F, कार्बन डाइसल्फाइड 2120F, एथिल ईथर 3560F आदि।

automatic
स्वचालित
ऐसा यंत्र या उपकरण जिसका समंजन स्वतः हो जाए और उसके लिए किसी बाह्य बल की आवश्यकता न पड़े ।

automatic frequency control (AFC)
स्वचालित आवृत्ति नियंत्रक
1. एक इलेक्ट्रानीय परिपथ जो किसी दोलित्र की आवृत्ति को निर्दिष्ट सीमाओं में बनाए रखने के काम आता है । इसका उपयोग सिग्नल प्रेषित्र आदि में किया जाता है ।
2. ग्राही आदि में काम आने वाला एक इलेक्ट्रानीय परिपथ जो अपने स्थानीय दोलित्र को नियंत्रण करके किसी खास आवृत्ति के लिए अतिसंकरण अभिग्राही को बिल्कुल ठीक-ठाक समस्वरित करने में काम आता है ।
3. रेडार अतिसंकरण अभिग्राही में काम आने वाला एक परिपथ जो किसी स्थानीय दोलित्र आवृत्ति का इस प्रकार परिवर्तन करता है ताकि प्राप्त होने वाले प्रतिध्वनि सिग्नल के आवृत्ति परिवर्तनों का प्रतिकार किया जा सके।
4. दूरदर्शन-अभिग्राही में काम आने वाला एक परिपथ जो प्रसर्प दोलित्र की आवृत्ति को प्राप्त होने वाले सिग्नलों के तुल्यकालन स्पंदों की आवृत्ति के संगत बनाता है ।

automatic gain control
स्वचालित लब्धि-नियंत्रक
1. रेडियो-अभिग्राही में काम आने वाला एक प्रकार का इलेक्ट्रानीय परिपथ जिसका उपयोग अभिग्राही की निर्गम-प्रबलता को नियत बनाए रखने के लिए किया जाता है चाहे अभिग्राही पर लगे सिग्नल की तीव्रता में कितना ही परिवर्तन क्यों न हो।
2. अपने-आप कार्य करने वाली एक परिपूरक इलेक्ट्रानीय युक्ति जो किसी संचरण-तंत्र के निर्गम को तंत्र के क्षीणन में विस्तृत परिवर्तन होने पर भी अल्प परिसर के अंदर रखकर नियत बनाए रखती है ।
3. एक परिपथ जो प्राप्त होने वाले सिग्नलों की लंबी कतार अथवा वाहक का निम्न आवृत्ति पर माडुलन होने पर भी रेडार के अभिग्राही को संतृप्त नहीं होने देता।

automatic tracking
स्वतः अनुवर्तन
रेडार में काम आने वाला एक ऐसा प्रक्रम जिसके द्वारा प्रतिध्वनि सिग्नल द्वारा चालू किया गया कार्य रेडार-किरणपुंज को स्वतः ही लक्ष्य पर टिकाए रखता है और साथ ही परास का निर्धारण भी करता है।

automatic volume control (AVC)
स्वतः प्रबलता-नियंत्रण
निवेश-प्रबलता के परिवर्तनों के विशिष्ट परिसर में अपरिवर्ती निर्गम-प्रबलता प्राप्त करने की एक युक्ति।

automatic welding
स्वतः संधान
चाप-संधान जिसमें चाप स्वतः संधानित रेखा के साथ चलता रहता है। साथ ही इलेक्ट्रोड-भरण और चाप-लंबाई का नियन्त्रण भी स्वतः होता रहता है।


logo