logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

attracted disc electometer
आकृष्ट मंडलक इलेक्ट्रोमीटर
इसमें धातु की एक वृत्ताकार पट्टिका कमानी पर लगी होने के कारण धातु की दूसरी बड़ी पट्टिका के समांतर ऊपर नीचे विस्थापित हो सकती है । यदि इन पट्टिकाओं में विभवांतर हो तो वैद्युत बल के कारण ऊपर वाली पट्टिका नीचे वाली की ओर इतनी आकृष्ट हो जाती है कि इस बल की कमानी के बल से संतुलन हो जाता है । इस बल को नापने से विभवांतर का नाप हो जाता है । विभवांतर का नाम मूलभूत यौगिक राशियों में होने के कारण यह उपकरण निरपेक्ष इलेक्ट्रोमीटर भी कहलाता है । पट्टिकाओं के बीच के बल क्षेत्र को सर्वत्र एक समान रखने के लिए ऊपर वाली पट्टिका के चारों ओर एक संरक्षी वलय (guard ring) लगा रहता है ।

attraction
आकर्षण
द्रव्य कणों, चुम्बकीय ध्रुवों, विद्युत आवेशों में बिना किसी वाह वाह्यबल की सहायता के एक दूसरे की ओर खिंचने की प्रवृत्ति; यह क्रमशः गुरूत्वाकर्षण, चुम्बकीय और वैद्युत आकर्षण कहलाते हैं।

attractive force (in liquids)
आकर्षण बल (द्रवों में)
द्रवीकृत विरल गैसों को छोड़कर कोई भी अन्य द्रव-अणु अपने आस-पास आकर्षण बल डालता है। यह दूरी के बढ़ने के साथ-साथ घटता जाता है और अणु-व्यास से कुछ अधिक दूरी पर नगण्य हो जाता है। द्रवीकृत विरल गैसों में आकर्षण बल वान्डरवाल्स प्रकार के होते हैं।

attribute
गुण
किसी वस्तु या व्यक्ति की वह पहचान जो मात्रात्मक या चर के रूप में निरूपणीय न होकर किसी विशेषता की उपस्थिति को सूचित करने वाली हो, जैसे, व्यक्ति का स्त्री या पुरूष होना । इसकी तुलना में व्यक्ति की आयु एक चर है ।

Atwood`s machine
ऐटवुड की मशीन
अंग्रेज गणितज्ञ जार्ज ऐटवुड (George Atwood) 1746-1807 द्वारा निर्मित एक उपकरण जिसमें लगी घिरनी पर चढ़ी हुई रस्सी के सिरों पर दो भार बंधे होते है । इस यंत्र का उपयोग गति संबंधी न्यूटन के नियमों का निदर्शन करने के लिए किया जाता है ।

audibility
श्रव्यता
श्रव्य होने का गुण ।

audio frequency
श्रव्य-आवृत्ति
एक ऐसी आवृत्ति जिस पर ध्वनि सामान्यतया सुनी जा सकती है । व्यावहारिक रूप में इसका परिसर 20 Hz से 20 RHz तक होता है ।

audio frequency amplifier
श्रव्य-आवृत्ति-प्रवर्धक
एक ऐसी इलेक्ट्रॉनिक युक्ति जो 20 Hz से 20 KHz तक की आवृत्ति वाले सिग्नलों का प्रवर्धन करती है। इस युक्ति में एक या अधिक इलेक्ट्रॉन-नलिका अथवा ट्रांजिस्टर (या दोनों) हो सकते हैं। यह प्रवर्धक वरणात्मक या अवरणात्मक हो सकता है। किसी आवाज अथवा संगीत-सिग्नल के प्रवर्धन के लिए अवरणात्मक प्रचालन का उपयोग किया जाता है।

audo frequency
श्रव्य आवृत्ति
श्रव्य ध्वनि तरंग की आवृत्ति साधारणतया हमारा कान लगभग 15 से 20,000 आवर्तन प्रति सेकंड तक की आवृत्ति वाली ध्वनि को सुन सकता है । ये निम्नतम तथा उच्चतम आवृत्तियाँ श्रव्यता की सीमाएँ कहलाती हैं ।

Auger effect
ओजे प्रभाव
ओजे नामक फ्रांसीसी भौतिकीविद् के नाम से प्रसिद्ध एक प्रभाव जिसमें किसी परमाणु की उत्तेजित ऊर्जा अवस्था से निम्न ऊर्जा अवस्था तक ऐसा विकिरणहीन संक्रमण होता है जिसके साथ एक इलेक्ट्रॉन उत्सर्जित होता है ।


logo