logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

atomic reactor
परमाणु रिऐक्टर, परमाणु पाइल
एक युक्ति जो स्वतः पोषी श्रृंखला अभिक्रिया के रूप में नाभिकीय विखंडन बनाए रख सकती है जिससे परमाणु ऊर्जा का उन्मोचन होता है। विखण्डनीय पदार्थ के रूप में प्रायः यूरेनियम या प्लूटोनियम काम आता है और नाभिकीय श्रृंखला अभिक्रिया का नियंत्रण करने के लिए कार्बन या भारी पानी अवमंदक के रूप में प्रयुक्त होता है।

atomic scattering factor (atomic scattering power)
परमाण्वीय प्रकीर्णन गुणक (परमाण्वीय प्रकीर्णन शक्ति)
किसी परमाणु द्वारा प्रकीर्णता विकिरण और एकल इलेक्ट्रॉन द्वारा प्रकीर्णित) विकिरण के आयामों के अनुपात की मात्रा। यदि विकिरण का तरंगदैध्र्य λ हो और वह ɵ कोण पर प्रकीर्णित हो तो प्रकीर्णन-गुणक निम्न सूत्र द्वारा व्यक्त किया जा सकता है (Formula)
जिसमें K = 4π Sinɵ / λ
U (r) विकिरण वितरण फलन और
U (r) dr उन गोलाकार पृष्ठों के बीच इलेक्ट्रॉनों की संख्या प्रदर्शित करता है
जिनके अर्धव्यास r और r + dr हैं और केंद्र परमाणु के नाभिक पर हैं ।

atomic stopping power
परमाणु अवरोधन क्षमता
किसी पदार्थ में से गुजरने वाले कणों की ऊर्जा में गति की दिशा के अभिलम्ब पदार्थ के प्रति एकांक क्षेत्रफल में प्रति परमाणु होने वाली औसत हानी । इसे अवरोधन परिक्षेत्र भी कहते हैं ।

atomic structure
परमाणु संरचना
क्वांटम यान्त्रिकी के अनुसार परमाणु की आंतरिक संरचना जिसमें इलेक्ट्रॉन नाभिक के चारों ओर भिन्न कक्षाओं में घूमते रहते हैं ।

atomic susceptibility
ग्राम परमाणुक चुम्बकीय प्रवृत्ति
एकांक तीव्रता का चुम्बकीय क्षेत्र लगने पर किसी पदार्थ के एक ग्राम-परमाणु के चुम्बकीय आघूर्ण में होने वाला परिवर्तन ।

atomic volume
परमाणु-आयतन
किसी तत्व के परमाणु भार को इसके घनत्व से भाग देने पर प्राप्त होने वाला एक संख्यात्मक परिणाम जो परमाणु क्रमांक के सापेक्ष आलेखित करने पर आवर्तता दिखाता है ।

atomization
कणीकरण, कणन
(1) किसी द्रव या ठोस को बारीक फुहार, सूक्ष्म कणों या महीन धूल में बदलना ।
(2) किसी ठोस का परमाणु के आकार में विभाजन ।

atomosphere (unit)
ऐटमॉस्फियर (मात्रक)
दाब का मात्रक जो वायुमंडलीय दाब के बराबर होता है । मानक ऐटमॉस्फियर O0C पर स्थित 760.00.mm पारद स्तंभ के दाब के बराबर होता है । एक ऐटमॉस्फियर का मान 1013.250 मिलीबार = 1.013 x106 डाइन प्रतिवर्ग सेंटीमीटर होता है ।

attenuation constant
क्षीणन नियतांक
1. संचरणांक का वास्तविक घटक ।
2. किसी प्रसंगाधीन आवृत्ति पर प्रगामी समतल तरंग के लिए संचरण की दिशा में विद्युत्-क्षेत्र के किसी घटक (वोल्टता या धारा) के आयाम की घातांक रूप से ह्रास होने की दर। इसे नेपर अथवा डेसीबल प्रति मात्रक लंबाई के रूप में व्यक्त किया जाता है।

attenuation equalizer
क्षीणन समकारी
एक प्रकार का संशोधक-परिपथ-जाल जिसकी डिजाइन टर्मिनलों के दो चुने हुए युग्मों की स्थानांतरण-प्रतिबाधाओं के निरपेक्ष मान को किसी इष्ट परिसर के अंदर सभी आवृत्तियों के स्थिर करने के लिए बनाई जाती है ।


logo