logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

asymptote
अनंतस्पर्शी
यदि किसी वक्र का कोई बिंदु वक्र की किसी शाखा के अनुदिश अनंत की ओर प्रवृत्त होता हो तो वह रेखा उस वक्र की अनंतस्पर्शी कहलाती है।

athermal solution
अनूष्मीय विलयन
अनादर्श विलयनों (nonideal solutions) का एक वर्ग जिसके लिए अतिरिक्त गिब्स मुक्त ऊर्जा मुख्यतः अतिरिक्त ऐन्ट्रॉपी के कारण होती है। (Ge ≈ -Tse) ऐसी स्थिति मुख्यतः स्थूल अणुओं के मिश्रण में पाई जाती है जिसके लिए आदर्शता (ideality) से होने वाले विचलनों का कारण मुख्यतः विलायक और विलीन के अणुओं में आकार का अंतर है।

atmosphere (earth`s)
वायुमंडल
पृथ्वी को चारों ओर से घेरने वाला वायु का आवरण।

atom
परमाणु
किसी तत्व का विद्युत आवेश से रहित वह लघुत्तम भाग जो रासायनिक संयोगों में भाग ले सकता है। सभी रासायनिक यौगिक परमाणुओं के संयोग से बने हुए हैं। परमाणु के मध्य में धन आवेशित नाभिक होता है जिसमें परमाणु का लगभग संपूर्ण द्रव्यमान निहित होता है और नाभिक के चारों ओर एक या अधिक इलेक्ट्रॉन चक्कर लगाते रहते हैं।

atom
परमाणु (ऐटम)
परमाणुवाद के अनुसार किसी तत्व का लघुतम कण जो रासायनिक क्रियाओं में अविभाजित रहता है। यह अकेला भी रह सकता है और उसी या किसी अन्य तत्व के एक या अधिक परमाणुओं से संयुक्त होकर अणु (molecule) के रूप में भी रह सकता है। उन्नीसवीं शताब्दी के अंत तो यह विश्वास था कि परमाणु के टुकड़े हो ही नहीं सकते किन्तु अब ज्ञात हो गया है कि उसका विघटन और विखंडन स्वतः भी हो जाता है और कृत्रिम रूप से भी किया जा सकता है।

atomic bomb
ऐटम बम, परमाणु बम
एक प्रकार का नाभिकीय बम जिसमें विस्फोटक पदार्थ के रूप में यूरेनियम 235 या प्लूटोनियम 239 जैसा पदार्थ होता है जिसका नाभिक विखंडनशील होता है। इसमें नाभिक-विखंडन के तत्क्षण असाधारण मात्रा में नाभिकीय ऊर्जा पैदा होती है जो अन्य प्रकार के घातकतम बमों की ऊर्जा से लाखों गुना होती है। संलयन प्रक्रम पर आधारित हाइड्रोजन बम से भिन्नता दिखाने के लिए इसे विखंडन बम भी कहते हैं।

atomic clock
परमाणु घड़ी
एक अत्यन्त यथार्थ आवृत्ति स्रोत या घड़ी जो r.f. विद्युत् चुम्बकीय क्षेत्र लगाए जाने पर सीज़ियम जैसे विशिष्ट पदार्थों के अणु या परमाणुओं की अनुनाद-आवृत्ति से नियंत्रित होती है। इससे एक सेकण्ड के करोड़वें भाग तक से भी अधिक यथार्थता प्राप्त हो जाती है। एक अन्य प्रकार की परमाणु घड़ी में गैस मेसर में अमोनिया अणु का उपयोग किया जाता है।

atomic energy
परमाणु ऊर्जा
1. परमाणुओं के नाभिकों की पुनर्व्यवस्था से उत्पन्न होने वाली ऊर्जा जो नाभिकीय विखंडन या संलयन के प्रक्रम में मुक्त होती है। वास्तव में इसे नाभिकीय ऊर्जा कहना चाहिए।
2. परमाणु की संघटनात्मक अंतऊर्जा जो अपने रचक कणों से परमाणु का निर्माण होने पर अवशोषित हो जाती है और रचक कणों में परमाणु का विघटन होने पर मुक्त होती है । यह बंधन ऊर्जा के सर्वसम रूप है और द्रव्यमान-क्षति की समानुपाती है ।

atomic heat
परमाणु ऊष्मा
यह किसी पदार्थ के एक ग्राम-परमाणु (gram atom) भार का ताप 10C बढ़ाने के लिए आवश्यक ऊष्मा का मान है।

atomic heat
परमाणु-ऊष्मा
किसी तत्व का ग्राम परमाणु भार और उसकी विशिष्ट ऊष्मा का गुणनफल लगभग 6.3 ग्राम कैलोरी है, अर्थात् परमाणु-ऊष्मा = परमाणु भार x विशिष्ट ऊष्मा = 6.3 ग्राम कैलोरी। यह सम्बन्ध ड्यूलाँ और पती का नियम कहलाता है। किसी तत्व की आपेक्षिक ऊष्मा निर्धारित करके इस नियम द्वारा उसका सन्निकट परमाणु-भार ज्ञात किया जा सकता है। सिलिकॉन, बोरॉन, बेरिलियम तथा कार्बन इस नियम के अपवाद हैं।


logo