logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

antenna
ऐन्टेना
मुक्त आकाश में रेडियो तरंगों के प्रेषण या अभिग्रहण के लिए काम में आने वाली युक्ति। इसमें विकिरण तक की संचरण लाइन अथवा तरंग पथ निर्धारित्र शामिल नहीं है।

antenna
ऐन्टेना
मुक्त आकाश में रेडियो-तरंगों के प्रेषण या अभिग्रहण के लिए काम में आने वाली युक्त। इसमें विकिरण तक की संचरण-लाइन अथवा तरंग-पथ निर्धारित्र शामिल नहीं है।

anti
प्रति
(1) विपरीत अर्थ व्यक्त करने वाला एक उपसर्ग जैसे प्रतिऑक्सीकारक।
(2) दो ज्यामितीय समावयवों में से एक जिसमें कुछ परमाणु या समूह तल के विपरीत दिशा में होते हैं जैसे प्रति बेन्जैल्डॉक्सिम ।
(3) किसी मूल कण के नाम के पहले लगाया जाने वाला उपसर्ग जो कुछ सममिति अभिलक्षणों वाले अन्य कण को व्यक्त करता है, जैसे प्रतिप्रोटॉन, प्रति-न्यूट्रीनो ।

anti-coincidence
प्रतिसंपात
विकिरण के किसी विशेष संसूचक में एक ऐसी गणना का उत्पन्न होना जिसके साथ अन्य निर्दिष्ट संसूचकों में से एक या अधिक में युगपत् गणना अथवा किसी दिए हुए समयांतराल में कोई गणना उत्पन्न न हो।

anti-transit receive switch
ATR-स्विच
1. एक इलेक्ट्रॉनीय स्विच जो स्वतः ही अभिग्रहण के दौरान प्रेषित का ऐंटेना से वियुग्मन कर देता है। इसका उपयोग साधारणतया तभी होता है जबकि प्रेषण एवं अभिग्रहण के लिए एक ही ऐंटेना काम में आता है।
2. एक गैसयुक्त रेडियो आवृत्तिस्विचन-नलिका जिसका उपयोग स्पंद-अभिग्रहण के लिए अंतरायण के समय किसी प्रेषित्र को अलग करने के लिए होता है।

anticathode
प्रतिकैथोड, ऐन्टिकैथोड
कैथौड से उत्पन्न किरणों के मार्ग में किसी निर्वात नली में रखे धात्विक इलेक्ट्रोड या टार्गेट।

anticlastic surface
असदृशवक्रित पृष्ठ
वह पृष्ठ अथवा पृष्ठ का वह भाग जिसके प्रत्येक बिंदु पर दोनों मुख्य वक्रता-त्रिज्याएँ असमान चिन्हों वाली हों।

anticoincidence circuit
प्रतिसंपाती परिपथ
गणित्रों तथा संबद्ध परिपथों की एक ऐसी व्यवस्था जिसमें तभी गणना होती है जबकि किसी विशिष्ट समय-अंतराल में कोई आयनकारी कण दूसरे सभी गणित्रों में से न गुजर कर केवल एक गणित्र में से गुजरता हो।

anticycione
प्रतिचक्रवात
वायुमंडलीय विक्षोभ जिसमें वायु सर्पिलाकार चक्कर लगाती हुई उच्च दाब के केन्द्र से बाहर की ओर फैलती है। इसका घूर्णन उत्तरी गोलार्ध में दक्षिणावर्त और दक्षिणी गोलार्ध में वामावर्त होता है।

antimony electrode
ऐन्टिमनी इलेक्ट्रोड
धात्विक एन्टिमनी का इलेक्ट्रोड जिसकी सतह पर पर्याप्त मात्रा में ऐन्टिमनी ऑक्साइड Sb2O3 होता है। यह इलेक्ट्रोड pH- मापन में ऑक्साइड-इलेक्ट्रोड की भाँति कार्य करता है।


logo