कुलीनतंत्र, अभिजात तंत्र वह राज्य-व्यवस्था जिसमें शासन की बागडोर समाज के श्रेष्ठ समझे जाने वाले व्यक्तियों के हाथों में होती है और श्रेष्ठता का आधार प्रायः उनकी सामाजिक श्रेणी, आंर्थिक संपन्नता या बौद्धिकता को समझा जाता है।
Aristotelianism
अरस्तुवाद, अरिस्टोटेलियनिज़्म प्रसिद्ध यूनानी दार्शनिक अरस्तु (384-332 ई. पू.) के दर्शन पर आधारित राजनीतिक सिद्धांत जिसकी महत्वपूर्ण बातें निम्न हैं :- (1) मानव स्वभाव से ही राजनीतिक प्राणी है। (2) राज्य का उद्भव और विकास मानवीय जीवन के उन्नयन के लिए हुआ है और राज्य एक नैसर्गिक संस्था है। (3) राज्य मनुष्य के नैतिक जीवन को परिपूर्णता प्रदान करता है। (4) मानवीय नैतिक उद्देश्यों की सिद्धि राज्य के विधि-विधानों के माध्यम से ही संभव है। (5) अच्छे नागरिकों के बिना राज्य का लक्ष्य अर्थात् लोकहित सिद्ध नहीं हो सकता। (6) संविधान वही श्रेष्ठ है जिसमें जनता के हितों का उन्नयन हो।
Armament race
आयुध स्पर्धा, शस्त्रीकरण की होड़ विभिन्न राष्ट्रों द्वारा अपनी सैनिक क्षमता को उन्नत करने की दृष्टि से संहारक व विनाशकारी आधुनिकतम अस्त्र-शस्त्रों की उत्पादन क्षमता में वृद्धि तथा इनका विदेशों से उत्तरोत्तर आयात और यह प्रयास कि उनका सैनिक वर्चस्व बना रहे।
Armchair politician
पर्यंक राजनीतिज्ञ, अव्यावहारिक राजनीतिज्ञ वह राजनीतिज्ञ जो समस्या की वास्तविकता के प्रति केवल काल्पनिक अथवा बौद्धिक दृष्टिकोण अपनाता है; व्यावहारिक पक्ष न देखकर केवल सैद्धांतिक पक्ष अपनानेवाला ऐसा राजनीतिज्ञ जिसे प्रत्यक्ष ज्ञान अथवा स्वानुभव नहीं होता।
Armed action ( = non war hostility)
सशस्त्र कार्रवाई किसी राज्य की सशस्त्र सेनाओं द्वारा किसी दूसरे राज्य के विरुद्ध की गई आक्रामक या रक्षात्मक कार्रवाई जो युद्ध नहीं मानी जाती परन्तु जो उस राज्य की प्रादेशिक अखंडता और राजनीतिक संप्रभुता के लिए चुनौती होती है। इस प्रकार की शत्रुतापूर्ण कार्रवाई को `गैर युद्धक शत्रुतापूर्ण कार्रवाई` भी कहते हैं।
Armed aggression (armed attack)
सशस्त्र आक्रमण दे. aggression.
Armed conflict
सशस्त्र संघर्ष दो या अधिक राज्यों के मध्य होने वाला ऐसा सशस्त्र सैनिक संघर्ष जिसे न तो वे राज्य और न ही अन्य राज्य `युद्ध` की मान्यता देते हैं उदाहरणार्थ, 1962 में भारत-चीन संघर्ष या 1965 में भारत-पाक संघर्ष।
Armed forces
सशस्त्र सेनाएँ किसी राज्य या राज्य समूह का जल, थल तथा वायु सैनिकों का विधिवत् संगठित बल जो अपने-अपने सेनाधिपतियों के अधीन होता है और सैनिक नियमावली से अनुशासित होता है।
Armed hostilities
सशस्त्र युद्ध औपचारिक युद्ध घोषणा करने के पश्चात् अथवा उसके बिना दो या अधिक राज्यों की सशस्त्र सेनाओं के बीच होने वाली शत्रुतापूर्ण कार्रवाई। इस प्रकार की कार्रवाई युद्ध में होती है अथवा इसके होते हुए भी युद्धावस्था का होना आवश्यक नहीं है। कभी-कभी शत्रुतापूर्ण कार्रवाई युद्धाविराम समझौते से समाप्त हो जाती है परन्तु विधिक अर्थ में `युद्ध` बना रहता है।
Armed intervention
सशस्त्र हस्तक्षेप किसी एक राष्ट्र द्वारा दूसरे राष्ट्र के आंतरिक या बाहय मामलों में इच्छित परिवर्तन लाने या यथास्थिति बनाए रखने के लिए की गई सैनिक कार्रवाई।