logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Scientific Classification
वैज्ञानिक वर्गीकरण वस्तुओं को उनकी आवश्यक और मौलिक समानताओं के आधार पर एकाधिक समूहों में रखना, जैसे, प्राणिविज्ञान में, प्राणियों को कशेरूकी और अकशेरूकी नामक समूहों में रखना। इसे 'प्राकृतिक वर्गीकरण' भी कहते हैं।

Scientific Empiricism
वैज्ञानिक इंद्रियानुभववाद एक दार्शनिक आन्दोलन जिसका तार्किक प्रत्यक्षवाद से प्रादुभार्व हुआ, परन्तु जिसमें कुछ अन्य संप्रदाय और व्यक्ति भी शामिल हैं। इसे 'विज्ञान की एकता का आंदोलन' भी कहा जाता है। इसका तार्किक प्रत्यक्षवाद से पूर्ण मतैक्य है। परन्तु यहाँ विज्ञान की एकता के ऊपर बल दिया गया है। यह विज्ञान की भाषा में तार्किक एकता मानता है : विज्ञान की विभिन्न शाखाओं के संप्रत्यय मूलतः भिन्न प्रकार के नहीं हैं बल्कि एक तंत्र में संगठित हैं। इसका एक व्यावहारिक उद्देश्य विभिन्न विज्ञानों में प्रयुक्त शब्दावलियों में और अधिक सामंजस्य स्थापित करना है तथा विज्ञान का इस प्रकार विकास करना इसका लक्ष्य है कि भविष्य में परस्पर संबंद्ध आधारभूत नियमों का एक तंत्र प्राप्त हो सके, जिससे विभिन्न विज्ञानों के विशेष नियम निगमित किए जा सकें।

Scientific Explanation
वैज्ञानिक व्याख्या लोकप्रसिद्ध व्याख्या के विपरीत वह व्याख्या जो तथ्यों को नियमों के अंतर्गत तथा नियमों को और अधिक व्यापक और आधारभूत नियमों के अंतर्गत लाती है तथा अलौकिक बातों का आश्रय नहीं लेती।

Scientific Hypothesis
वैज्ञानिक प्राक्कल्पना देखिए - `legitimate hypothesis`।

Scientific Induction
वैज्ञानिक आगमन वह आगमन जिसमें प्रकृति की एकरूपता और कारण-नियम में विश्वास रखते हुए घटनाओं के प्रेक्षण और प्रयोग के द्वारा कोई वास्तविक सर्वव्यापी प्रतिज्ञप्ति स्थापित की जाती है। यदि कारण-नियम और प्रयोग का आश्रय न लिया जाये तो आगमन अवैज्ञानिक माना जाता है।

Scientific Method
वैज्ञानिक विधि अनुभवात्मक प्रायोगिक तर्कगणितीय अवधारणात्मक व्यवस्था, जिससे सिद्धांतों और अनुमानों के एक साँचे में तथ्यों को व्यवस्थित और सुसंबद्ध किया जाता है। वैज्ञानिक विधि की मान्यता है कि प्रत्येक कार्य का एक निश्चित कारण होता है और कारण में अनुभवात्मक ज्ञान से कार्य का निगमन या उसकी भविष्यवाणी की जाती है। वैज्ञानिक विधि एक तदर्थ प्राक्कल्पना से प्रारम्भ होती है, जो किसी घटना की व्याख्या करती है।

Scientism
विज्ञानपरता कुछ विचारकों, विशेषतः मैश (Mach) इत्यादि प्रत्यक्षवादियों का, विज्ञान, उसकी प्रणालियों, उसकी भाषा तथा वैज्ञानिकों की ओर अत्याधिक झुकाव और फलतः उनका यह विश्वास कि प्राकृतिक विज्ञानों की अनुसंधान-प्रणाली सामाजिक विज्ञानों तथा दर्शन में भी अनुसरणीय है।

Secondary
गौण वह गुण या तत्व जो स्वतंत्र न होकर मुख्य तत्व पर निर्भर हों।

Secondary Qualities
गौण गुण, द्वितीयक गुण जॉन लॉक के अनुसार, वस्तुओं के प्रतीत होने वाले वे गुण जो उनमें वस्तुतः नहीं होते बल्कि ज्ञाता के मन में वस्तु के प्राथमिक गुणों के कारण उत्पन्न होते हैं। ऐसे गुण हैं, रंग, ध्वनि, गंध, स्पर्श तथा स्वाद। मनुष्य की चेतना में ये विभिन्न रूपों में प्रस्तुत होते हैं तथा परिवर्तनशील होते हैं।

Secular
पार्थिव, लौकिक, ऐहिक धार्मिकता, दिव्यता और अलौकिकता का निषेधात्मक प्रत्यय।


logo