logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Semantical Naturalism
शब्दार्थक प्रकृतिवाद वह मत जिसके अनुसार शब्द और अर्थ का संबंध प्राकृतिक होता है न कि मानव रचित। यह मत पूर्वमीमांसा में प्रचलित है। साथ ही यूनानी दर्शन में पाइथागोरस का भी ऐसा ही अभिमत है।

Semantical Rules
अर्थविज्ञान नियम एक अतिभाषायिक नियम जो प्रतीकों (शब्द, अभिव्यक्ति) के अर्थ के विषय पर लागू होता है।

Semantics
शब्दार्थ विज्ञान वह अध्ययन जिसमें (1) प्रतीकों के अर्थ और वे (अर्थ) कैसे बदलते हैं (2) प्रतीकों के प्रकार (चिह्न, हावभाव, शब्द) और वाणी के आकार, जिनका प्रयोग अर्थ सम्प्रेषण में होना है। (3) इन प्रतीकों के परस्पर संबंध और (4) मानव व्यवहार पर उनका प्रभाव।

Semantics-Formal
आकारिक अर्थविज्ञान किसी सिद्धांत और उसको बनाने वाले, तार्किक कलन के बीच के संबंध और तर्कशास्त्र के वाक्य-विन्यासीय तथा अर्थविज्ञानिय स्तरों के परस्पर संबंध का अध्ययन।

Semantics-Pure
शुद्ध अर्थविज्ञान आकारिक या कृत्रिम भाषाओं का विश्लेषण।

Semasiology
शब्दार्थ-संदर्भ-विज्ञान शब्दों के अर्थ, अर्थों के विकास तथा शब्दार्थ संदर्भों का विज्ञान।

Seminal Reasons
मूलतर्क, बीजतर्क बौद्धिक वीर्य, बीज, समस्त ब्रह्माण्ड में विकीर्ण धातु, उत्पत्ति, विकास और सभी वस्तुओं के परिवर्तन का कारण। (स्टोइक)

Semiosis
प्रतीकशास्त्र (संकेत-प्रक्रिया) प्रतीकों के प्रयोग, उनके अर्थ-विधान, निर्देश्य तथा प्रयोगकर्ता पर उनके प्रभाव आदि का अध्ययन।

Semiotics
संकेत विज्ञान, प्रतीक विज्ञान विज्ञान की वह शाखा जिसमें (1) प्रतीकों के स्वरूप और प्रकार (2) उनके अर्थ, (3) उनके प्रयोग (4) उनके अभीष्ट प्रभाव और अर्थ सम्प्रेषण की विधि का अध्ययन होता है।

Semi-Pelagianism
अर्ध-पेलागियावाद ईसाई मत में एक आंदोलन जो पूर्णनियतिवाद और पूर्ण स्वच्छन्दतावाद के मध्य मार्ग की खोज में लगा। उसके अनुसार मुक्ति दैवीय प्रसाद और मानवीय संकल्प से ही प्राप्त होती है।


logo