वाक्यी कलन
प्रतीकात्मक तर्कशास्त्र का वह भाग जहाँ वाक्यों का परस्पर निगमन किया जाता है। इसे तर्कवाक्यीकलन भी कहते हैं।
Sentient
संचेतन
वह जो चेतना से युक्त हो।
Sentiment
भावना
मनोविज्ञान में प्रयुक्त स्थायीभाव।
Separable Accident
वियोज्य आगंतुक गुण
वह आकस्मिक गुण जो वर्ग के कुछ व्यक्तियों में हो और कुछ में न हो, जैसे कुत्तों में सफेद रंग, अथवा एक व्यक्ति में कभी हो और कभी न हो, जैसे, राम का व्यवसाय इत्यादि।
Serfdom
दासता, कृषिदासता
सामाजिक विकास के ऐतिहासिक संदर्भ में उस युग विशेष में दासों के लिये प्रयुक्त प्रत्यय, जब भू-स्वामियों द्वारा लोगों को दास के रूप में रखा जाता था। (मार्क्सवाद्)
Sermon
धर्मोपदेश, प्रवचन
धार्मिक एवम् आध्यात्मिक प्रयोजन से दी जाने वाली शिक्षा।
Service
सेवा
1. सामान्यतः स्वामिभक्ति तथा आजीविका हेतु किसी पद या कार्य विशेष का दायित्व।
2. भक्ति के क्षेत्र में सेवक भाव से किया जाने वाला कार्य।
Servility
दास्य-प्रवृत्ति
समाज-दर्शन में प्रयुक्त अवधारणा, जिसके अनुसार व्यक्ति किसी का दास बने रहना चाहता है।
Servitor
सेवक, दास
1. भक्ति-दर्शनों में गुरू भक्ति अथवा भगवद् भक्ति के विशेष अर्थ में प्रयुक्त
2. वैष्णव सिद्धांत में अनन्यता एवम् समर्पण के अर्थ में प्रायः प्रयुक्त।
Servitude
सेवा-भाव,दास्य-भाव
विशेष रूप से वैष्णव भक्ति सम्प्रदायों में ईश्वर के प्रति सेवा भाव हेतु प्रयुक्त।