logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Symmetrical Relation
सममित संबंध दो पदों का ऐसा संबंध जो यदि 'क' और 'ख' के बीच में है तो 'ख' और 'क' के बीच में भी रहता है। जैसे, 'विवाह', 'भिन्नता' इत्यादि। (यदि कमल का शीला से विवाह हुआ है तो शीला का कमल से विवाह हुआ है, यदि क ख से भिन्न है तो ख ख से भिन्न है।)

Syncategorematic Word
स्वतःपदायोग्य शब्द वह शब्द जो स्वतः किसी तार्किक वाक्य का उद्देश्य या विधेय नहीं बन सकता, परंतु अन्य शब्दों के साथ संयुक्त होकर बन सकता है, जैसे 'का', 'और' इत्यादि।

Synergism
अनेककर्तृत्ववाद ईसाई धर्ममीमांसा में, वह सिद्धांत कि मनुष्य की मुक्ति के लिए अनेक कारक क्रियाशील हैं। इस शब्द का प्रचलन सोलहवीं शताब्दी से आरंभ हुआ जब मेलेंक्थॉन ने इस बात पर बल दिया कि 'पवित्र आत्मा', 'ईश्वर का वचन' तथा 'मनुष्य का संकल्प' मिलकर मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करते हैं।

Synonymous Definition
पर्याय-परिभाषा वह दोषयुक्त परिभाषा जिसमें परिभाष्य पद का कोई पर्याय दे दिया जाता है, जैसे : `पौधा एक वनस्पति` है।

Syntax
वाक्य-विन्यास, वाक्यविचार वाक्यों की व्याकरणीय एवं तार्किक व्यवस्था, क्रमबद्धता तथा संरचना 1. काव्यों का व्याकरणीय ढाँचा। 2. वाक्यों की व्याकरणीय संरचना। 3. शब्दों का व्याकरणीय नियम और प्रयोग के अनुसार, वाक्यों में रखकर, उचित स्वरूप देना। 4. प्रतीकों के बीच व्याकरणीय संबंध या ढाँचे का अध्ययन। उस विधि का अध्ययन जिससे ये प्रतीक अर्थ सम्प्रेषण हेतु व्यवस्थित किये जाते हैं।

Synthesis
1. सश्लेषण : विचार के अलग-अलग तत्वों को संयुक्त करके एक समन्वित रूप देने की क्रिया या उसका परिणाम। 2. समन्वय : हेगेल के दर्शन में, द्वंद्वात्मक प्रक्रिया का तीसरा चरण जिसमें 'पक्ष' और 'प्रतिपक्ष' का समाहार होता है।

Synthetic Philosophy
संश्लेषणात्मक दर्शनशास्त्र विभिन्न दार्शनिक मत-मतान्तरों के मध्य सांमजस्य निरूपित करने वाली दर्शनशास्त्र की शाखा।

Synthetic Proposition
संश्लेषणात्मक प्रतिज्ञप्ति वह प्रतिज्ञप्ति, जिसमें विधेय, उद्देश्य में निहित न होकर, उसके विषय में अधिक जानकारी देता है। आधुनिक शब्दावली में वह प्रतिज्ञप्ति जो पुनरूक्त, विश्लेषणात्मक और आत्तमव्याघात्क न हो। यथाः 'कमल लाल है'।

Synthetic Of Reasoning
संश्लेषणात्मक तर्कमाला देखिए `progressive train of reasoning`।


logo