logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Soliphsism
अहंमात्रवाद केवल `मैं` (ज्ञाता) का अस्तित्व माननेवाला तथा अन्य व्यक्तियों या ज्ञाताओं और बाह्य वस्तुओं का स्वतंत्र अस्तित्व न मानकर उन्हें `मैं` के प्रत्यय मात्र माननेवाला मत।

Sophism
कूटतर्क, छलतर्क वह आभासी तर्क जिसका प्रयोग धोखा देने, बाद में विजय प्राप्त करने या अपनी बौद्धिक उत्कृष्टता को दिखाने के लिए किया जाता है।

Sophistic
अर्थवितंडा आर्थिक लाभ के लिए आभासी तर्क का प्रयोग करने की कला।

Sophistry
वितंडा, कुतर्क छल करने या विपक्षी को भ्रम में डालने के उद्देश्य से आभासी तर्कों का प्रयोग।

Sorites
संक्षिप्त प्रगामी तर्कमाला न्यायवाक्यों की वह श्रृंखला जिसमें पहले न्यायवाक्य का निष्कर्ष अगले में एक आधारवाक्य बनता है तथा अंतिम को छोड़कर सभी निष्कर्ष और संबंधित आधारवाक्य अव्यक्त होते हैं। उदाहरण : सभी अ ब हैं। सभी ब स हैं। सभी स द हैं। सभी द य हैं। ∴ सभी अ य हैं।

Special Pleading
विशेष पैरवी एक दोष जो किसी तर्क का एक संदर्भ में प्रयोग करने और अन्य संदर्भों में उसे अस्वीकार करने में होता है, जैसे आलस्य की समर्थ लोगों में प्रशंसा लेकिन निर्धनों में निंदा करना।

Species
उपजाति तर्कशास्त्र में, किसी बड़े वर्ग की तुलना में वह छोटा वर्ग जिसका वस्त्वर्थ उसके वस्त्वर्थ में समाविष्ट होता है, जैसे वृक्ष की तुलना में आम्रवृक्ष या मनुष्य की तुलना में नीग्रो। देखिए `genus`।

Specific Accident
उपजातिगत आगन्तुक गुण वह आगन्तुक गुण जो केवल प्रश्नाधीन उपजाति में ही विद्यमान हो, उसकी समकक्ष उपजातियों अर्थात् पूरी जाति में नहीं।

Specific Attribute
उपजातिगत गुण वह गुण जो केवल प्रश्नाधीन उपजाति में ही विद्यमान हो, उसकी समकक्ष उपजातियों में नहीं।

Specific Excludent
उपजातिगत व्यावर्त्य डिमॉर्गन के अनुसार, वह विधेय जो प्रश्नाधीन उपजाति पर लागू न हो, पर अन्य समकक्ष उपजातियों पर लागू हो।


logo