logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Semisentence
ईषद्वाक्य ऐसा वाक्य जिसमें प्रयुक्त कोई शब्द किसी विशेष परिस्थिति में उपयुक्त लगे किन्तु सामान्यतः जो कोटि-दोष के कारण अटपटा हो, जैसे `केतली खौल रही है।`

Sempiternal
शाश्वत अनादि और अनंत।

Sensation
संवेदन अव्यवहित और साक्षात् बाह्य या आन्तरिक उद्दीपकों के द्वारा ज्ञानेन्द्रिय के उद्दीपन से उत्पन्न अव्यवहित मानसिक अनुभूति।

Sensationalism
संवेदनवाद इंद्रियानुभववाद का एक रूप जो इस बात पर बल देता है कि अन्ततोगत्वा ज्ञान संवेदनों से प्राप्त होता है। सामान्यतः इस मत का संबंध साहचर्यवाद से माना जाता है।

Sense Datum
इन्द्रिय प्रदत्त इन्द्रियानुभव में गृहीत सामग्री अथवा वह जिसके प्रति हम इन्द्रियानुभव में तत्काल सचेत होते हैं। (रसल)

Sense, Internal
आंतरिक ज्ञान मनस् की अन्तर्निरीक्षण करने की संघात् क्षमता जिससे वह अपनी आंतरिक अवस्थाओं एवमं क्रियाओं के प्रति सचेत होता है। इस पद का सर्वप्रथम प्रयोग जॉन लॉक ने किया था।

Sense, Internal And External (Kant)
अन्तर्ज्ञान एवं बहिर्ज्ञान (कांट) काल तथा कालावधि का प्रागनुभविक, अन्तर्बोध। दिक् के गुणों और दिक् के आकार का प्रागनुभविक बोध।

Sense-Manifold
संवित्त-विविधक अनुभव में समाविष्ट रंग, ध्वनि, स्वाद इत्यादि विविध संवेदनों के अंश।

Sense Moral
देखिये `moral sense`।

Sense Perception
इन्द्रिय प्रत्यक्ष एक अविश्लेष्य मानसिक अवस्था या क्रिया जो ज्ञानेन्द्रियों के कार्यों से संबंधित और उन पर आश्रित होती है।


logo