logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)

Ajax metal
एजेक्स धातु सीसा युक्त कांसों की श्रेणी जिनमें 5% तक Zn, 5-12% Sn, 1% तक Ni और 10-30% Pb होता है और किंचित मात्रा में फॉस्फोरस अथवा सिलिकन भी होता है। ये मजबूत और उत्तम संचकन गुणों वाले होते है। इनका उपयोग बेयरिंग बनाने में होता है।

Ajax-Wyatt furnace
ऐजैक्स--वाइअट भ्राष्ट्र देखिए-- Induction furnace

Albatra metal
एल्बेट्रा धातु एक ताम्र मिश्रातु जिसमें 20% Zn, 20% Ni और 1.25% तक Pb होता है। यह मजबूत, तन्य और संक्षारणरोधी होता है। इसका उपयोग हार्डवेयर, घरेलू बर्तनों आदि बनाने में होता है।

Albion metal
ऐल्बिऑन धातु वंग-अधिपट्टित सीस पन्नी जिसे पर्याप्त दाब के प्रभाव में वंग की चादरों के बीच दबी सीस की चादर को बेलकर बनाया जाता है। इससे चादरें वेल्ड होकर एक अधिपट्टित चादर बन जाती है। ऐल्बिऑन धातु का प्रयोग कुछ धातु-बटनों, खिलौनों, सस्ते आभूषणों, तंबाकू तथा अखाद्य उत्पादों को लपेटने के लिए पन्नी के रूप में, तथा दबाने वाली ट्यूबों को बनाने के लिए किया जाता है।

Alcan
ऐल्कैन ऐलुमिनियम कंपनी ऑफ कनाडा द्वारा निर्मित ऐलुमिनियम मिश्रातुओं की श्रेणी का वंश-नाम। इन मिश्रातुओं में Cu, Si, Fe और Mn और कभी-कभी Mg, Zn, Cr, Ni अथवा Ti भी होते हैं। इनका ऊष्मा-उपचार हो सकता है। ये उत्तम अभिरूपणीय, संचकनीय और संक्षारण-प्रतिरोधी होते हैं। इनका उपयोग वायुयानों और जलयानों के निर्माण में और इंजन अवयवों को बनाने के लिए होता है। इस श्रेणी के कुछ विशिष्ट मिश्रातु हैं-- 16s, 17s, 26s, 50s, 75s, 160, 340, GB 117 और GB 162।

ALCAN Process
ऐल्कैन प्रक्रम इस प्रक्रम में बाक्साइट और कोक को 2000°C पर विद्युत भ्राष्ट् में गलाकर ऐलुमिनियम का अपरिष्कृत मिश्रातु प्राप्त किया जाता है। इस मिश्रातु की 1300°C पर पूर्ववत् AlCl3 के साथ क्रिया की जाती है। जिससे ऐलुमिनियम मोनोक्लोराइड वाष्प प्राप्त होता है। गैसीय क्लोराइड एक अपघटक में प्रवाहित किया जाता है जहाँ उसे द्रव ऐलुमिनियम की सूक्ष्म बूंदों की धारा में 700°C तक ठंडा किया जाता है। मोनोक्लोराइड के अपघटन से ऐलुमिनियम और AlCl3 प्राप्त होते हैं। AlCl3 को पुनः इस्तेमाल किया जाता है।

Alclad M, H
ऐल्कैड एम, एच डुरैलिमिन जैसे किसी ऐलुमिनियम मिश्रातु पर शुद्ध ऐलुमिनियम धातु का लेप करने से बनी समग्र चादर। इसका उद्देश्य मिश्रातु की प्रबलता का और शुद्ध धातु के लेप के संक्षारणरोधी गुण का संयोग करना है। देखिए-- Cladding

Alcoa
ऐल्कोआ ऐलुमिनियम कॉरपोरेशन ऑफ अमरीका द्वारा निर्मित मिश्रातुओं की श्रेणी। इनमें Cu और Si के अलावा कभी-कभी Fe और Mg भी होता है। इनकी संचकनीयता घर्षणरोध और काल कठोरता उत्तम होते हैं। इनका उपयोग प्रबलित संचकों, पिस्टनों वाल्वों और फोर्जित नोदक ब्लेडों को बनाने में होता है।

ALCOA Smelting - prorocess
ऐल्कोआ प्रगलन प्रक्रम ऐलुमिनियम कंपनी ऑफ अमेरिका ALCOA का संक्षिप्त नाम है। इस प्रक्रम में ऐलुमिनियम अयस्कों से प्राप्त ऐलुमिना को क्लोरीन गैस के साथ 700-900°C पर, क्लोराइड में परिवर्तित किया है। इस प्रकार प्राप्त एलुमिनियम क्लोराइड से 700°C ताप पर गलित लवण के विद्युत-अपघटन द्वारा, ऐलुमिनियम धातु प्राप्त की जाती है। सेल में उत्पन्न क्लोरीन गैस को क्लोरीनीकरण यूनिट में भेजा जाता है। हाल प्रक्रम की तुलना में इस प्रक्रम में अवांछनीय गैसें नहीं बनती और 30% कम विद्युत की खपत होती है।

Alcomax
ऐल्कोमैक्स एक फेरस मिश्रातु जिसमें 15% निकैल, 25% कोबाल्ट, 10% ऐलुमिनियम और सूक्ष्म मात्रा में तांबा, टाइटेनियम और नियोबियम होते हैं। यह अत्यधिक लोह चुंबकीय होता है तथा इसका उपयोग स्थायी चुंबकों के निर्माण में किया जाता है।


logo