logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)

Austenite (Ƴ-ferrite)
ऑस्टेनाइट (Ƴ-फेराइट) देखिए-- Ferrite के अंतर्गत

Austenitic stainless steel
ऑस्टेनाइटी स्टेनलेस इस्पात देखिए-- Stainless steel के अंतर्गत

Austenitizing
ऑस्टेनाइटन इस्पात को ऊपरी क्रांतिक सीमा से अधिक ताप पर गरम करना। इस ताप पर इस्पात की पूर्णतया फलक केंद्रित घन संरचना (Face centered cubic structure) होती है। इस्पात के तप्त कर्मण अथवा ऊष्मा-उपचार के लिए ऑस्टेनाइटन किया जाता है। ऑस्टेनाइटन के बाद यदि इस्पात का कठोरण करना हो तो द्रुत शमन, प्रसामान्यीकरण (Normalise) करना हो तो वायु-शीतलन और पूर्ण-अनीनल करना हो तो उसे धीरे-धीरे ठंडा किया जाता है। ऑस्टेनाइटन केवल लोह धातुओं का किया जाता है। देखिए-- Hot working भी।

Austenitizing
ऑस्टेनाइटन फेरस मिश्रातु को गरम कर ऑस्टेनाइट बनाने का प्रक्रम। यदि फेरस मिश्रातु को रूपांतरण ताप-परास में गरम किया जाए तो इस प्रक्रम को आंशिक ऑस्टेनाइटन और यदि फेरस मिश्रातु को रूपांतरण ताप परास से ऊपर गरम किया जाए तो इस प्रक्रम को पूर्ण ऑस्टेनाइटन कहते हैं।

Autoclave
ऑटोक्लेव रासायनिक द्रव्यों को उच्च ताप और उच्च दाब पर विलीन करने और निर्जलीकरण के लिए प्रयुक्त बंद पात्र। सामान्यतया यह पात्र इस्पात का बना होता है और उपयोग के अनुसार उसमें उपयुक्त आस्तर लगाया जाता है।

Autogeneous
स्वतः आत्मजन्य 1. इसका शाब्दिक अर्थ है 'सामान्य संघटन' वाला। वेल्डिंग में इसका अर्थ है-- वेल्डिंग का प्रायः वही संघटन है जो मूल धातु का। 2. भर्जन के संदर्भ में इसका अर्थ है - धान का स्वयं जलक ऊष्मा उत्पन्न करना। इसमें किसी बाहरी ईंधन की आवश्यकता नहीं होती है। 3. स्वतः पेषण के संदर्भ में इसका अर्थ है--अयस्क के टुकड़ों का स्वयं टकराकर या घर्षण द्वारा चूर्णित होना। इसके लिए किसी बाह्य पेषण माध्यम की आवश्यकता नहीं होती है।

Autogenous roasting
स्वतः भर्जन देखिए-- Roasting के अंतर्गत

Autogenous welding
स्वतः वेल्डिंग देखिए-- Welding

Azurite
ऐजुराइट तांबे का नीला कार्बोनेट [2CuCO3Cu(OH)2] जिसके एकनताक्ष क्रिस्टल होते हैं। यह ताम्र लोड (lode) के अपक्षीण अंचल (Weathered zone) में ताम्र अयस्कों के साथ पाया जाता है। पर्याप्त मात्रा में उपस्थित होने पर यह तांबे का महत्वपूर्ण स्रोत है। यह फ्रांस, साइबेरिया, यू.एस.ए. में पाया जाता है। इसे चेसिलाइट भी कहते हैं।

Babbitt metal
बैबिट धातु बंग मूल के बंग ऐन्टिमनी-ताम्र मिश्रातु जिनका उपयोग बेयरिंगों के लिए होता है। आरंभ में इस शब्द का अर्थ था- किसी सख्त खोल पर मृदु धातु का लेप चढ़ाना। किंतु अब इसका प्रयोग बंग मूल की बेयरिंग धातुओं के पूरे वर्ग को व्यक्त करने में होता है। मुख्यतः इसमें 3.5-15 प्रतिशत ऐन्टिमनी, 2-6 प्रतिशत तांबा और शेष बंग होता है। किसी किसी मिश्रातु में 1 प्रतिशत कैडमियम भी होता है।


logo