logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)

Ultrasonic test
पराश्रव्य परीक्षण देखिए-- Nondestructive test के अंतर्गत

Ultrasonic welding
पराश्रव्य वेल्डिंग देखिए-- Welding के अंतर्गत

Undercutting
अधोकर्तन देखिए-- Weld defect

Unit cell
एकक सेल परमाणुओं, आयनों अथवा अणुओं का सूक्ष्मतम समूह, जिनके समान अंतराल पर तीन विमाओं में पुनरावृत्ति से किसी क्रिस्टल का जालक बन जाता है।

Unit operation
एकक संक्रिया ऐसी संक्रिया अथवा संक्रिया-समूह जिसके अंतर्गत प्राकृतिक पदार्थ में केवल भौतिक अथवा भौतिक रासायनिक परिवर्तन होते हैं। परंतु इस पदार्थ के रासायनिक स्वरूप में कोई परिवर्तन नहीं होता। उदाहरणार्थ संदलन, पेषण तथा खनिज सज्जीकरण इत्यादि।

Unit process
एकक प्रक्रम वे प्रक्रम अथवा प्रक्रम-समूह जिनके अंतर्गत प्राकृतिक पदार्थ में रासायनिक परिवर्तन होते हैं। उदाहरणार्थ निस्तापन, भर्जन, प्रगलन, निक्षालन, ऑक्सीकरण, अपचयन तथा विद्युत, अपघटन आदि।

Universal mill
सार्विक मिल विभिन्न आकार के पिंडों को बेलने के लिए प्रयुक्त एक मिल। इसमें क्षैतिज और ऊर्ध्वाधर दोनों प्रकार के बेलन होते हैं जो एक साथ काम करते हैं। क्षैतिज बेलन, प्लेट की मोटाई और उर्ध्वाधर बेलन, चौड़ाई तथा पिंड कोरों को नियंत्रित करते हैं। उत्पाद के आकार के आधार पर सार्विक मिल को सैक मिल, ग्रे मिल और मैनेसामान मिल कहते हैं।

Unskilled steel
अनाहत इस्पात देखिए-- Ssteel

Upper critical temperature
ऊपरी क्रांतिक ताप वह ताप जिस पर लोह-कार्बन मिश्रातुओं में उपस्थित ऑस्टेनाइट ठंडा होने पर निम्न ताप-प्रावस्थाओं में रूपांतरित होना प्रारंभ हो जाता है। हाईपो यूटेक्टॉड (Hypeeutectoid) इस्पात में इस रूपांतरण से प्राथमिक फैराचूट रेणु बनते है जबकि हाईपर-यूटेक्टॉड (Hyper-eutectoid) इस्पात में इस रूपांतरण से प्राथमिक सीमेन्टाइट रेणु प्राप्त होते हैं। हाईपो-यूटेक्टॉड इस्पात में यह क्रांतिक ताप A₃ बिंदु और हाईपर-यूटेक्टांड इस्पात में यह क्रांतिक ताप Acm बिंदु कहलाता है।

Upsetting
पर्यासन फोर्जन के समान धातु-कर्मण प्रक्रम जिसके फलस्वरूप धातु के एक भाग की अथवा पूरी धातु की लंबाई कम हो जाती है तथा क्षेत्र बढ़ जाता है। इसका उपयोग रिवेंटों, शीर्षों आदि को बनाने में होता है।


logo